मखदुमपुर. शाम मखदुमपुर बाजार के जमुना नदी स्थित काली मंदिर के समीप अज्ञात वाहन की ठोकर से एक बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल युवक टेकारी थाना क्षेत्र के बहेलियाबिगहा गांव निवासी प्रवीण कुमार बताया जाता है. जप्रवीण अपने गांव से मखदुमपुर में अपने संबंधी के घर आ रहे थे, तभी काली मंदिर के समीप अज्ञात वाहन ने पीछे से जबरदस्त ठोकर मार दिया. घायल युवक को पुलिस सहायता वाहन के सहयोग से रेफरल अस्पताल मखदुमपुर पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है