रतनी
. जहानाबाद अरवल एनएच 33 स्थित गोडीहा गांव के समीप शुक्रवार को ग्रामीणों ने एक वर्ष पूर्व मध्य विद्यालय गोडीहा के हेडमास्टर के द्वारा एक बच्चे को मारपीट किया गया था जिसको लेकर उक्त मामले में ग्रामीणों ने सड़क जामकर हेडमास्टर के खिलाफ आक्रोश जता रहे थे. आक्रोशित ग्रामीणों व परिजनों का कहना था कि एक वर्ष पूर्व मध्य विद्यालय गोडीहा के हेडमास्टर अमरेश शर्मा के द्वारा लवकेश रविदास के पुत्र को मारपीट की गयी थी. मारपीट में उसके सर पर चोट लगा था जिसका एक साल बीत चुका है.
एक साल बाद उसके सर में चोट लगने से लगातार बीमार रह रहा है जिससे आक्रोशित होकर ग्रामीणों का कहना था कि हेडमास्टर के द्वारा बच्चों को बेरहमी से पिटाई किया गया था, जिससे उसका सिर में चोट लगी थी और अब वह लगातार बीमार रह रहा है, उसका उचित इलाज कराने तथा हेडमास्टर के खिलाफ कार्रवाई करने को लेकर सड़क जाम कर हंगामा मचा रहे थे. हालांकि सड़क जाम रहने की सूचना परसबिगहा थाना को दी गयी. घटना की सूचना पाकर थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और आक्रोशित ग्रामीणों को काफी समझाया-बुझाया तब जाकर ग्रामीण मानें और बीमार बच्चे को इलाज के लिए पटना भेजा गया. वहीं बच्चों के पिता के द्वारा थाने में हेडमास्टर के खिलाफ आवेदन दिया गया है. लगभग एक घंटे तक सड़क जाम रहने के कारण सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लगी हुई थी. हालांकि जाम हटते ही वाहनों का परिचालन प्रारंभ हुआ. फिलहाल थानाध्यक्ष से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि आवेदन मिला है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. वरीय पदाधिकारी के दिशा निर्देश पर अग्रेत्तर कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है