रतनी
. शकुराबाद थाना क्षेत्र के सलारपुर गांव में छत से गिरकर एक मजदूर की मौत हो गयी. मृतक इब्राहिमपुर गांव निवासी जटहु चौधरी (55 वर्ष) बताया जाता है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि उक्त मजदूर कृष्णा साव के ठेकेदारी में सलारपुर गांव स्थित संतोष मिस्त्री के मकान के निर्माण में मजदूरी का काम कर रहा था. इसी क्रम में छत से गिर जाने के कारण वह गंभीर रूप से घायल हो गया. घायलावस्था में उसे इलाज के लिए रामाश्रय प्रसाद सिंह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शकुराबाद ले जाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे विशेष इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया. हालांकि सदर अस्पताल पहुंचने से पूर्व ही रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी. सदर अस्पताल पहुंचने पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मौत की सूचना मिलते ही घर में जहां कोहराम मच गया, परिजनों का रो-रो कर हाल-बेहाल हो रहा था. सदर अस्पताल पहुंचे मृतक के पुत्र विनय चौधरी ने पिता की हत्या किये जाने का आरोप ठेकेदार पर लगाते हुए कहा कि उसके पिता ठेकेदार से मजदूरी की मांग किया था. चार-पांच दिनों की मजदूरी बकाया था. घर में छठ पर्व हो रहा था जिसको लेकर मजदूरी की मांग की गयी थी लेकिन मजदूरी के बदले मौत मिल गयी. उसने आरोप लगाया कि उसके पिता जिस छत से गिरे हैं वहां रेलिंग तक दिया हुआ था. छत से खुद गिरते तो साथ में रेलिंग भी टूट कर गिरता लेकिन ऐसा नहीं हुआ है. उसने यह भी आरोप लगाया कि उसके पिता के गिरने के बाद परिजनों को ससमय जानकारी नहीं दी गयी. समय पर जानकारी दी जाती और इलाज होती तो जान भी बच सकती थी. मृतक के पुत्र ने ठेकेदार पर हत्या किये जाने का आरोप लगाया है. हालांकि परिजनों द्वारा शव का पोस्टमार्टम नहीं कराया गया और न ही इस संबंध में समाचार प्रेषण तक थाने में कोई लिखित शिकायत ही किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है