जहानाबाद. सोमवार को उचक्का ने नगर थाना क्षेत्र के वभना के समीप सरेराह घात लगाकर एक ऑटो सवार महिला को अपना निशाना बनाया और गले से सोने का मंगलसूत्र झपट कर फरार हो गया. इस संदर्भ में नगर थाना क्षेत्र के ढीवरापर के रहने वाले चंद्रकला कुमारी ने नगर थाने में मंगलसूत्र छीनतई की प्राथमिकी दर्ज करायी है. सूचक ने पुलिस को दिए शिकायत में कहा है कि 7 जून को करीब 10 दिन में अरवल मोड़ से एक ऑटो पर सवार होकर शकुराबाद जा रही थी. इसी बीच रास्ते में एक युवक बैठा और ऑटो को वभना से पहले रोक कर अचानक से मेरे गले से मंगलसूत्र छीन लिया और पीछे से आ रहे अपने साथी के साथ मोटरसाइकिल पर बैठ कर फरार हो गया. सूचक ने बताया है कि उचक्का ब्लू रंग के अपाचे बाइक पर बैठ कर राजाबाजार की तरफ भाग गया. मंगलसूत्र छिनतई की घटना तत्काल पुलिस को दी सूचना पर पहुंची पुलिस महिला से पूछताछ कर उचक्का की तलाश की लेकिन उचक्का का कुछ भी अता-पता नहीं चल पाया. महिला ने बताया है कि चेहरा देखने से मंगलसूत्र छीनने वाले उचक्का को मैं पहचान लूंगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है