घोसी. परावन पंचायत अंतर्गत आजाद नगर गांव स्थित फल्गु नदी में शनिवार की डूबने से एक किशोर की मौत हो गयी. मृतक किशोर आजाद नगर गांव निवासी संतोष मांझी का 13 वर्षीय पुत्र दीपक कुमार बताया जाता है. बताया जाता है कि शनिवार की सुबह मृतक फल्गु नदी में शौच करने के लिए गया था. शौच करने के क्रम में जब फल्गु नदी स्थित पानी के समीप गया, तो उसका अचानक पैर फिसल गया. पैर फिसलने के कारण गहरे पानी में चला गया जिससे पानी में डूबने से मौत हो गयी. बताया जाता है कि जब पाकड़बिगहा गांव के कुछ केवट लोग फल्गु नदी स्थित गहरे पानी में शनिवार को मछली मारने के लिए गये, तो देखा कि पानी में एक किशोर का शव छहलाया हुआ है. केवट लोग हल्ला किया तो सूचना पाकर आसपास गांव के लोग देखने के लिए जुट गए. ग्रामीणों के जुटने पर पानी से शव को बाहर निकाला गया तो आजाद नगर गांव निवासी संतोष मांझी के करीब 13 वर्षीय पुत्र दीपक कुमार के रूप में पहचान हुई. इसकी जानकारी घोसी थाने को दी गयी. घोसी थाने की पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर इसकी छानबीन करते हुए शव को पोस्टमार्टम कराने के लिए सदर अस्पताल जहानाबाद भेज दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है