जहानाबाद नगर. पटना-गया रेलखंड के जहानाबाद रेलवे स्टेशन पर ट्रेन से उतरने के क्रम में एक पैसेंजर गिर पड़ा जिससे उसकी मौत हो गयी. मृतक अरवल जिले के रामपुर-चौरम थाना क्षेत्र के कटेशर टोला बालागढ़ का रहने वाला जंगली साव (56 वर्ष) है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि अधेड़ अपने परिजन के साथ गया से जहानाबाद आ रहा था. वह गया से बुद्धपूर्णिमा एक्सप्रेस ट्रेन पर सवार हुआ था. जहानाबाद स्टेशन पर ट्रेन से उतरने के दौरान वह गिर पड़ा जिससे उसकी मौत हो गयी. घटना की जानकारी मिलते ही जीआरपी द्वारा शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया. वहीं घटना की जानकारी मिलने पर उसके कई परिजन सदर अस्पताल पहुंच गये. सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया.
करपी में सड़क दुर्घटना में युवक की हुई मौत
करपी. शहरतेलपा थाना क्षेत्र के खड़ासीन-शहरतेलपा मुख्य पथ पर बाइक सवार सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से जख्मी हो गया. ग्रामीणों ने इसकी सूचना शहरतेलपा थाना को दी. सूचना मिलते ही पुलिस जख्मी युवक को शहरतेलपा अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले गयी, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है