जहानाबाद
. भागीरथबिगहा में बालू गिराने के विवाद में दो पक्षों के बीच मारपीट हुई. मारपीट की घटना को लेकर दोनों ओर से स्थानीय थाने में अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. एक पक्ष के सूचक रिंकू देवी ने ने पुलिस को दिए शिकायत में कहा है कि वह परसबिगहा थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर गांव के रहने वाले हैं. वर्तमान में भागीरथबिगहा राजाबाजार जहानाबाद में स्वयं मकान बनाकर सपरिवार रहती है. शिकायतकर्ता का आरोप है कि मैं अपने घर बनाने के लिए मुहल्ले में किसी दूसरे के घर के पास सड़क के रास्ते पर बालू गिट्टी गिरवा कर काम करवा रही थी एवं उस जगह पर बालू, गिट्टी गिरा हुआ था. 9 जून को मेरे पास के रहने वाले सिकरिया के दिनेश सिंह मेरे पूर्व के रखे बालू, गिट्टी पर ट्रैक्टर से बालू गिरवा दिया. इस बात की जानकारी होने पर मैं दिनेश सिंह से पूछने गई, बालू, गिट्टी गिराने का विरोध किया तो गाली- गलौज करने लगे और मारपीट किया. हल्ला सुनकर अभियुक्त का पुत्र आकाश कुमार मुझे जान मारने की नीयत से गला दबाने लगा. इस क्रम में दिनेश सिंह ने बगल में रखा ईंट से सिर पर प्रहार कर दिया जिससे मैं जख्मी हो गयी और बेहोश होकर गिर पड़ी. शिकायतकर्ता का आरोप है कि विरोधी पक्ष के लोगों ने मेरे साथ अभद्र व्यवहार किया और मेरा मंगलसूत्र छीन लिया. इधर दूसरे पक्ष के दिनेश कुमार ने पुलिस को दिए शिकायत में कहा है कि वह भागीरथबिगहा सत्संग नगर के रहने वाले हैं. अपना मकान बनाने के लिए बालू गिरा रहे थे जिस जगह में बालू गिरा रहे थे, जमीन मालिक से पूछ कर कुछ दिन पहले भी बालू गिराया था. 9 जून को जब वह बालू गिरा रहे थे तब मधेश्वरा से रिंकू देवी समेत चार नामजद सभी लोग मिलकर गाली – गलौज करने लगे, विरोध करने पर सभी ने मिलकर मारपीट किया. इस क्रम में अभियुक्त ने ईंट से मार कर मेरा सिर फोड़ दिया और अचेत होकर गिरने पर मेरा गले से सोने का लॉकेट छीन लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है