जहानाबाद
. नगर थाना क्षेत्र के खान बहादुर रोड में खेल-खेल में बच्चों के बीच हुए झगड़े बड़ा रूप ले लिया और दोनों ओर के परिजन आपस में भिड़ गये. इसके बाद मारपीट हुई. मारपीट की घटना को लेकर दोनों ओर से नगर थाने में अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.
एक पक्ष के खान बहादुर रोड के रहने वाले सूचक मो सादमा नदीम ने पुलिस को दिये शिकायत में कहा है कि 5 जून को मुहल्ले के लड़के नेपाली, कासिम मियां, अरशद, गोरे समेत 8 नामजद एवं 10 अज्ञात दोस्तों के साथ मेरे घर पर चढ़ गए और मेरी पत्नी के साथ मारपीट कर गले से सोने का चेन छीन लिया. इस क्रम में विरोध करने पर मुझे एवं मेरा छोटा बच्चा के साथ भी मारपीट किया और जाते-जाते मेरे शर्ट के पॉकेट से 5000 रुपए छीन लिया. सूचक का आरोप है कि विरोधी पक्ष के लोगों ने लाठी- डंडे एवं धारदार हथियार से हमला किया जिससे मैं बुरी तरह जख्मी हो गया. सूचक का आरोप है कि मारपीट करने में शामिल बदमाशों ने जान मारने की धमकी दी है. इधर दूसरे पक्ष के गुड़िया खातून ने पुलिस को दिए शिकायत में कहा है कि उनके पुत्र मो अयान घर से बाहर खेलने गया था तो मुहल्ले के लोगों ने आकर बोला कि आपका बेटा के साथ मारपीट कर रहा है. जब हम देखने गए तो पाया कि मो नदीम मेरे पुत्र को घर वालों के साथ मिलकर मारपीट कर रहा है. हम एवं मेरा भाई जब झगड़ा छुड़ाने गए तो लाठी- डंडे से विरोधी पक्ष के लोगों ने मारपीट किया. पुलिस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुटी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है