करपी
. वंशी व करपी प्रखंडों में सरकार के द्वारा कई पुल निर्माण की मंजूरी दी गयी है. स्थानीय विधायक बागी कुमार वर्मा ने बताया कि ग्रामीणों की काफी दिनों से मांग थी कि इन स्थानों पर पुल पुलिया का निर्माण कराया जाये. ग्रामीणों की मांग को देखते हुए इस संबंध में सरकार से अनुशंसा की गयी और इसके आलोक में पुल-पुलियों की निर्माण की स्वीकृति मिली है. प्राप्त जानकारी के अनुसार करपी प्रखंड के जोन्हा मोन्हा के बीच दशिअइन नाला में पुल निर्माण की स्वीकृति प्राप्त हुई है. 2 करोड़ 84 लाख 551 रुपये की लागत से यहां पुल का निर्माण किया जायेगा. यह ग्रामीणों की बहु प्रतीक्षित मांग थी. कई वर्षों से ग्रामीणों के द्वारा यह मांग की जा रही थी कि इस नाला में पुल का निर्माण कार्य करवाया जाये, जिसकी स्वीकृति प्रदान की गयी है. वंशी प्रखंड के बटनबिगहा के पास नाला में भी पुल निर्माण की स्वीकृति मिली है. ग्रामीणों की यह भी बहुप्रतीक्षित मांग थी. यहां 3 करोड़ 48 लाख 839 रुपये की लागत से पुल का निर्माण कार्य करवाया जायेगा. इसी प्रखंड के संतोषीबिगहा एवं मंगाबिगहा के बीच पत्थर के पास पईन में आरसीसी पुलिया का निर्माण करवाया जाएगा. एक करोड़ 31 लाख 663 की लागत से यहां आरसीसी पुलिया का निर्माण कार्य करवाया जाएगा. इन पुल-पुलियों की स्वीकृति मिलने से इस क्षेत्र के लोगों में काफी हर्ष व्याप्त है. वंशी प्रखंड राजद के प्रखंड अध्यक्ष महाराणा प्रसाद यादव तथा करपी राजद के प्रखंड अध्यक्ष रामबाबू यादव ने इस कार्य के लिए विधायक बागी वर्मा को बधाई दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है