हुलासगंज. लक्ष्मी नारायण मंदिर में पुरानी परंपरा के अनुसार रामनवमी का पावन पर्व श्रद्धा और भक्ति भाव से मनाया गया. स्वामी हरेरामाचार्य जी महाराज की देखरेख में आयोजित इस दिव्य उत्सव में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी. राम जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में मंदिर परिसर में 24 घंटे का अखंड संकीर्तन किया गया, जिससे पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया. दिन के 12 बजे वैदिक मंत्रोच्चारण और शंख ध्वनि के साथ भगवान श्रीराम का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया. जैसे ही घड़ी की सूई 12 पर गई, पूरा परिसर जय श्रीराम के जयकारों से गूंज उठा. इस अवसर पर विशेष आरती का आयोजन किया गया, जिसके बाद सभी श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद वितरित किया गया. साथ ही मंदिर समिति की ओर से विशाल भंडारे का भी आयोजन किया गया, जिसमें सैकड़ों भक्तों ने भाग लिया. मंच पर विद्वान आचार्यों द्वारा भगवान श्रीराम के आदर्शों और जीवन दर्शन पर आधारित प्रेरणादायक प्रवचन दिए गए, जिससे उपस्थित जनसमूह भावविभोर हो गया. पूरे आयोजन में श्रद्धा, भक्ति और सेवा का अद्वितीय संगम देखने को मिला.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

