13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jehanabad News : पंचायत सरकार भवन निर्माण को लेकर उत्तर सेरथु पंचायत के ग्रामीणों ने जाम की सड़क

उत्तर सेरथु पंचायत के ग्रामीणों ने सोमवार को पंचायत सरकार भवन निर्माण को लेकर काजीसराय- इमलिया मुख्य पथ को घंटों जाम कर उत्तरसेरथू में ही पंचायत सरकार भवन बनाने की मांग क़ी.

काको. उत्तर सेरथु पंचायत के ग्रामीणों ने सोमवार को पंचायत सरकार भवन निर्माण को लेकर काजीसराय- इमलिया मुख्य पथ को घंटों जाम कर उत्तरसेरथू में ही पंचायत सरकार भवन बनाने की मांग क़ी. सड़क जाम कर रहे ग्रामीणों का कहना था कि पंचायत सरकार भवन का निर्माण नगवां में नहीं, बल्कि उत्तरसेरथु गांव में ही कराया जाए. इस दौरान आक्रोशित लोगों ने मुखिया सरोज देवी का पुतला दहन कर सरकार तथा प्रशासन के विरुद्ध नारेबाजी की. ग्रामीणों का कहना था कि पंचायत सरकार भवन का निर्माण उसी गांव में होना चाहिए जहां पूर्व से पंचायत का मुख्यालय है. उनका आरोप था कि मुखिया द्वारा जान-बूझकर भवन निर्माण का स्थल बदल दिया गया है. बताते चलें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से विगत 1 सितंबर को ग्राम नगवां में पंचायत सरकार भवन की आधारशिला रखी थी. वहीं सड़क जाम क़ी सूचना पाकर स्थानीय पुलिस एवं सीओ मौके पर पहुंचे और लोगों को समझा-बुझाकर जाम समाप्त कराया. वहीं ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि उनकी मांग पर शीघ्र विचार नहीं हुआ तो वे आगे और उग्र आंदोलन को बाध्य होंगे. वहीं मामले में मुखिया सरोज देवी ने बताया कि पंचायत सरकार भवन के लिए पिछले चार वर्षों से उत्तरसेरथु पंचायत के कई गांवों में सरकारी जमीन की तलाश की जा रही थी, लेकिन उपयुक्त भूमि नहीं मिलने के कारण सरकार द्वारा ग्राम नगवां में शिलान्यास किया गया. यदि सरकार उत्तरसेरथु गांव में जमीन उपलब्ध करा दे तो मुझे भवन वहीं बनाने पर कोई आपत्ति नहीं है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel