रतनी
. आरटीपीएस काउंटर नंबर 5 पर कार्य कर रहे आइटी सहायक विजय कुमार के साथ एनसीएल प्रमाण पत्र बनाने आये युवक ने ईंट मारकर घायल कर कंप्यूटर को क्षतिग्रस्त कर दिया जिसके बाद कुछ देर के लिए आरटीपीएस काउंटर पर भीड़ लगा रहा. हालांकि इस मामले में आइटी सहायक के द्वारा शकुराबाद थाने में परसबिगहा थाना क्षेत्र के हरपुर गांव निवासी राज किशोर कुमार के विरुद्ध ईंट से मार कर घायल करने तथा कंप्यूटर को क्षतिग्रस्त करने सरकारी कार्य में बाधा डालने तथा गाली- गलौज व जान से मारने की धमकी दिये जाने का आरोप लगाते हुए आवेदन दिया गया है. दिये गये आवेदन में सूचक ने उल्लेख किया है कि मैं आरपीएस में कार्य कर रहा था तभी राजकिशोर कुमार आया और बोला कि मेरा एनसीएल बन गया है. इसके बाद मैंने उसका फॉर्म को देखा तो बताया कि अभी इसमें राजस्व कर्मी का हस्ताक्षर नहीं हुआ है. इसके बाद उसने कहा कि हमको जरूरत है, इसको बनवा दीजिए. इसके बाद मैं राजस्व कर्मचारी से हस्ताक्षर करवा कर आवेदक को आगे बढ़ा दिया दिया जिस पर उसने कहा कि हमें अभी चाहिए तब मैंने कहा कि कल आपका निकल जायेगा, कल आप निकाल लीजियेगा. इस पर वह आग बबूला होकर मेरे साथ गाली-गलौज हाथापाई करने पर उतारू हो गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

