23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jehanabd News : जहानाबाद, हुलासगंज व मखदुमपुर प्रखंडों में विभिन्न योजनाओं का किया निरीक्षण

जिला पदाधिकारी अलंकृता पांडेय के निर्देश पर जिले के विभिन्न प्रखंडों में निर्माणाधीन और चल रही योजनाओं का निरीक्षण एवं समीक्षा की गयी.

जहानाबाद नगर. जिला पदाधिकारी अलंकृता पांडेय के निर्देश पर जिले के विभिन्न प्रखंडों में निर्माणाधीन और चल रही योजनाओं का निरीक्षण एवं समीक्षा की गयी. सर्वप्रथम जिला पदाधिकारी ने जहानाबाद नगर परिषद क्षेत्र में पुराने प्रखंड कार्यालय में स्थित जीविका सिलाई केंद्र का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने कार्यकारी एजेंसी को निर्देश दिया कि सिविल कार्य तुरंत पूर्ण किए जाएं और इलेक्ट्रिकल कार्य भी शीघ्र शुरू किये जाएं. डीपीएम जीविका को भी निर्देशित किया गया कि वे दैनिक स्तर पर कार्य प्रगति का अनुश्रवण करें. इसके बाद रतनी फरीदपुर के सोहरैया पंचायत में लघु जल संसाधन के आहर एवं पईन सिंचाई योजना का निरीक्षण किया गया. कार्यपालक अभियंता लघु सिंचाई जहानाबाद ने बताया कि योजना पूरी तरह कार्यरत है. वहीं निर्माणाधीन पंचायत सरकार भवन का कार्य अंतिम चरण में है और जिला पदाधिकारी ने कार्यकारी एजेंसी एवं भवन निर्माण प्रमंडल को पंचायत सचिव के आवास, पेवर ब्लॉक और अन्य शेष कार्य शीघ्र पूर्ण करने का निर्देश दिया. पंचायत सरकार भवन के पास हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर का निरीक्षण भी किया गया, जहां कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर द्वारा उपलब्ध कराई जा रही सेवाओं की जानकारी दी गयी. जिला पदाधिकारी ने रतनी फरीदपुर के सोहरैया पंचायत में निर्माणाधीन जीविका भवन और अपशिष्ट प्रसंस्करण यूनिट का भी निरीक्षण किया. इसके बाद मखदुमपुर के धराउत पंचायत स्थित डॉ भीम राव आंबेडकर आवासीय विद्यालय, जहानाबाद के कैंपस का निरीक्षण किया गया, जहां भवन की चारदीवारी निर्माण, परिसर का सौंदर्यीकरण और साफ-सफाई का कार्य तत्काल पूर्ण करने तथा विद्युत कनेक्शन की प्रक्रिया तेज करने के निर्देश दिये गये. जिला पदाधिकारी ने 10/2 उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय, धराउत का निरीक्षण करते हुए अध्ययनरत छात्रों से वार्तालाप किया और विद्यालय परिसर में बने खेल संरचनाओं का अवलोकन भी किया. उन्होंने सभी निर्माणाधीन लोक कल्याणकारी योजनाओं को गुणवत्तापूर्ण पूर्ण करने के लिए अधिकारियों और कर्मचारियों को दिशा-निर्देश दिये. सिंचाई प्रमंडल घोसी अंतर्गत जल संसाधन विभाग की अति महत्वपूर्ण मंडई वियर परियोजना की प्रगति की दैनिक समीक्षा भी जिला पदाधिकारी द्वारा की जा रही है. निरीक्षण के दौरान उप विकास आयुक्त डॉ प्रीति, अपर समाहर्ता राजस्व अनिल कुमार सिन्हा, अपर समाहर्ता विशेष कार्यक्रम तेज नारायण राय, जिला पंचायती राज पदाधिकारी सुजीत कुमार सिन्हा, अनुमंडल पदाधिकारी राजीव कुमार, अन्य वरीय अधिकारी एवं संबंधित कर्मचारी उपस्थित थे. जिला पदाधिकारी ने सभी विभागों को निर्देश दिए कि कार्य की प्रगति में बाधाओं को दूर किया जाये और योजनाओं का समय पर सफल क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जाये. इस निरीक्षण एवं समीक्षा यात्रा के माध्यम से जिले में निर्माणाधीन परियोजनाओं की गुणवत्ता और गति में सुधार लाने का प्रयास लगातार जारी रहेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel