7.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

एसपी ने किया महेंदिया थाना का निरीक्षण, दिये कई निर्देश

गुरुवार को एसपी डॉ इनामुल हक मैगनू ने महेंदिया थाना एवं रामपुर-चौरम थाना का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान संबंधित थाना के थानाध्यक्ष के साथ पुलिस पदाधिकारी एवं बल उपस्थित रहे.

कलेर.

गुरुवार को एसपी डॉ इनामुल हक मैगनू ने महेंदिया थाना एवं रामपुर-चौरम थाना का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान संबंधित थाना के थानाध्यक्ष के साथ पुलिस पदाधिकारी एवं बल उपस्थित रहे. मौके पर थाने में दर्ज केस का रिव्यू लिया एवं गंभीर कांडों के सफल उद्भेदन एवं गुणवत्तापूर्वक अनुसंधान के लिए सभी अनुसंधानकर्ताओं को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया. इस अवसर पर सबसे पहले उन्होंने महेंदिया थाना की साफ-सफाई के अतिरिक्त संबंधित सरिस्ता की जांच-पड़ताल किया तथा मौके पर थाने में पद स्थापित चौकीदारों से चौकीदारी परेड करने एवं उनको अपने गांव से संपर्क बनाए रखने एवं आसूचना संकलन करने के लिए सभी थानाध्यक्ष को निर्देश दिया गया. थानाध्यक्ष को थाना में आए परिवादियों के साथ मधुर व्यवहार करने एवं उनके परिवाद पत्रों को शीघ्र निष्पादन करने का निर्देश दिया. असामाजिक तत्व, सांप्रदायिक सद्भाव भंग करने वाले शांति भंग करने वाले सुदूर इलाकों में अनावश्यक रोड जाम करने वाले सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक भड़काऊ पोस्ट करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध प्रभावशाली विधि-सम्मत कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया. साथ ही एसपी ने सर्वोच्च न्यायालय उच्च न्यायालय मानवाधिकार आयोग महिला आयोग अनुसूचित जाति-जनजाति आयोग इत्यादि से प्राप्त निर्देशों का अक्षरशः अनुपालन करने का भी निर्देश उपस्थित सभी पुलिस पदाधिकारी को दिया. मद्य निषेध कानून को प्रभावी बनाने, संपत्ति मूलक अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए गश्ती व्यवस्था एवं बीट पेट्रोलिंग को सुदृढ़ करने के लिए थानाध्यक्ष को निर्देशित किया गया. थाना में उपलब्ध चौकीदारों को अपने थाना क्षेत्र के सुदूर दियारा में जाकर सूचना संकलन करने एवं शराब बनाने वाले व्यक्तियों को चिन्हित कर उनके विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया. साथ ही जन सेवा के कार्यों में लापरवाही करने वाले पुलिस पदाधिकारी कर्मियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई करने की हिदायत दी गयी. निरीक्षण के क्रम में एसपी द्वारा एक पुलिस सभा का आयोजन किया गया जिसमें पुलिस पदाधिकारी कर्मियों की समस्या सुना गया तथा उनके शीघ्र निष्पादन के लिए संबंधित को निर्देशित किया गया. इस मौके पर उन्होंने रामपुर चौरम एवं महेंदिया थाना में दर्ज सभी कांडों का रिव्यू किया. उन्होंने होली पर्व पर ध्यान आकृष्ट कराते हुए अधिकारियों से कहा कि शांति-व्यवस्था कायम करने में सूक्ष्म रूप से नजर रखें तथा शराब के खिलाफ प्रतिदिन अभियान चलाएं. पुलिस कप्तान ने आम लोगों से भी संवाद कायम करते हुए उनसे विचार-विमर्श किया तथा पुलिसिंग कार्यशैली पर प्रतिक्रिया की मांग किया. रिव्यू एवं निरीक्षण के दौरान महेंदिया थाना के चार अधिकारियों को लंबित कांड का निष्पादन एवं अच्छे कार्य के लिए पुरस्कृत भी किया जिसमें मुख्य रूप से महेंदिया थानाध्यक्ष राहुल अभिषेक, सब इंस्पेक्टर मनु कुमार, अपर थानाध्यक्ष चंदन झा, राजू कुमार को बेहतर कार्य के लिए सराहना करते हुए उन्हें शुभकामना दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel