9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jehanabad : महिला के साथ मारपीट व पुलिस वाहन घेराव मामले में 12 नामजद, 35 अज्ञात पर प्राथमिकी

शकुराबाद थाना क्षेत्र के गुलाबगंज बाजार स्थित शनिवार की शाम महिला नासरीन उर्फ पूजा कुमारी के साथ हुई मारपीट एवं पुलिस गाड़ी घेराव मामले में राहुल साव सहित एक दर्जन नामजद एवं 30 से 35 अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है.

रतनी.

शकुराबाद थाना क्षेत्र के गुलाबगंज बाजार स्थित शनिवार की शाम महिला नासरीन उर्फ पूजा कुमारी के साथ हुई मारपीट एवं पुलिस गाड़ी घेराव मामले में राहुल साव सहित एक दर्जन नामजद एवं 30 से 35 अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. सूचक द्वारा दिये गये आवेदन में उल्लेख किया गया है कि दो वर्ष पूर्व बैजू साव के पुत्र अंकित साव के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था. गत माह पूर्व हिंदू रीति रिवाज से गुलाबगंज बाजार स्थित मंदिर में शादी रचाई थी. इसके बाद अंकित साव एवं उनके परिजनों द्वारा लगातार दहेज के रूप में पैसे की मांग की जा रही थी. पैसा नहीं देने पर मारपीट लगातार किया जा रहा था एवं जान मारने का प्रयास किया जा रहा था, जिसकी सूचना मैंने शकुराबाद पुलिस को दी थी. सूचना के आलोक में पहुंची पुलिस को छापेमारी के दौरान दो देसी कट्टा सहित कारतूस भी बरामद किया गया था.

उक्त मामले में राहुल साव एवं मेरे पति अंकित साव जेल में बंद था. राहुल साव गत 4 दिन पूर्व जेल से छूट कर घर आया है , शनिवार की शाम ग्रामीणों के उकसाकर मुझे जान मारने का प्रयास करने लगे. मैंने तुरंत घटना की जानकारी स्थानीय थाने के पुलिस को दिया. मौके पर पहुंची डायल 112 के पुलिस ने मुझे सुरक्षित गाड़ी में बैठाकर थाना ला रही थी, परंतु उग्र ग्रामीणों एवं परिवार ने गाड़ी को चारों तरफ घेरकर मुझे गाड़ी से खींचने का प्रयास किया और मेरा मोबाइल छीन लिया गया. वहीं ग्रामीणों द्वारा थाने के विरुद्ध नारेबाजी की गई. मेरे साथ मारपीट किया गया मैं बदहोश हो गयी.

पुलिस ने शकुराबाद अस्पताल में इलाज कराई है. डायल 112 पर पदस्थापित पदाधिकारी मुन्ना दीवान ने घटना की जानकारी थानाध्यक्ष को दिया. सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर मोहन प्रसाद सिंह दल- बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और लोगों को समझा -बुझाकर किसी तरह कड़ी मशक्कत के बाद ग्रामीणों के बीच से नासरीन उर्फ पूजा कुमारी एवं उसकी मौसेरी बहन मयरीन को छुड़ाकर थाना लाया गया. थानाध्यक्ष ने बताया कि दोनों ओर से आवेदन मिला है. पुलिस कांड दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel