जहानाबाद. पटना-डोभी एनएच पर कड़ौना थाना क्षेत्र के गुहापाकड़ के समीप बीते 11 मई को सड़क दुर्घटना में मृत अज्ञात वृद्ध की पहचान गुरुवार को हो गयी. मृतक की पहचान सिकरिया थाना क्षेत्र के गुलरियाबिगहा के रहने वाले दिनेश यादव के रूप में हुई है. मृतक का फोटो से पहचान के बाद पुलिस ने दफनाया गया शव को कब्र से खोद कर निकाला और मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में परिजनों के हवाले किया गया. घटना के संदर्भ में बताया जाता है कि गुलरियाबिगहा के रहने वाले वृद्ध दिनेश शहर से सटे शाहबाजपुर में परिजन के यहां शादी समारोह में शिरकत करने के लिए 11 मई को आये थे जहां सड़क पार करने के दौरान कनोदी ओवरब्रिज गुहापाकड़ गांव के समीप अज्ञात वाहन की चपेट में आ गये और सड़क दुर्घटना में घटनास्थल पर मौत हो गयी. दुर्घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को उठाकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाया जहां पोस्टमार्टम के बाद शव को पहचान के लिए पुलिस ने 72 घंटे तक रखा लेकिन शव की पहचान नहीं हो पायी, तो नियम के अनुसार शव को दफना दिया गया. इधर मृत वृद्ध के परिजन को जब पता चला कि वह शाहबाजपुर से शादी समारोह में शामिल होकर घर लौट गये हैं, तो परिजन खोजबीन शुरू किया. इसी क्रम में अस्पताल में फोटो से परिजनों ने मृतक की पहचान की. इसके बाद परिजन कड़ौना थाने की पुलिस से संपर्क की जहां छानबीन के क्रम में पता चला कि दफनाया गया शव दिनेश यादव का है. इसके बाद मेडिकल प्रतिनियुक्ति एवं मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में गुरुवार को दफनाये गये शव को खोद कर निकाला गया. परिजन निरंजन कुमार सिंह ने बताया है कि मृतक की पहचान सिर, पैर, शर्ट से हुई है. घटना के तीन दिन बाद 14 मई को पता चला कि दुर्घटना में मृत अज्ञात व्यक्ति का शव उनके ही परिवार के सदस्य हैं. परिजन शव को कब्जे में लेकर हिंदू रीति-रिवाज से अंतिम संस्कार करने के लिए अपने साथ ले गये हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है