13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शिक्षा के विस्तार में निभाऊंगा अहम भूमिका : मंत्री

प्रखंड क्षेत्र के कोचहसा गांव में आयोजित अभिनंदन समारोह में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए बिहार सरकार के सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री कृष्ण कुमार उर्फ मंटू सिंह पटेल ने कहा कि पटेल समाज ने हमेशा राष्ट्र निर्माण में अपनी अहम भूमिका का निर्वहन किया है.

करपी. प्रखंड क्षेत्र के कोचहसा गांव में आयोजित अभिनंदन समारोह में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए बिहार सरकार के सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री कृष्ण कुमार उर्फ मंटू सिंह पटेल ने कहा कि पटेल समाज ने हमेशा राष्ट्र निर्माण में अपनी अहम भूमिका का निर्वहन किया है. शिवाजी महाराज से लेकर सरदार वल्लभभाई पटेल और अब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सभी लोगों ने इस समाज को योगदान दिया है. इन्होंने कहा कि मैंने अपने जीवन में संकल्प लिया है कि शिक्षा के विस्तार में अपनी अहम भूमिका निभाऊंगा, क्योंकि शिक्षा ही एक ऐसी ताकत है जिससे समाज आगे बढ़ सकता है. इन्होंने कहा कि लगातार कई शहरों में पटेल छात्रावास का निर्माण करवाया गया है. जिन जिलों में पटेल छात्रावास का निर्माण नहीं करवाया गया है वहां भी पटेल छात्रावास का निर्माण शीघ्र हीं करवाया जायेगा. इन्होंने सभी लोगों से आग्रह करते हुए कहा कि शिक्षा के प्रति सभी लोग समर्पित हो जाएं, क्योंकि शिक्षा से ही स्वस्थ समाज एवं स्वस्थ राष्ट्र निर्माण किया जा सकता है. सरदार वल्लभ भाई पटेल ने पूरे राष्ट्र को एक करने में अपनी अहम भूमिका का निर्वहन किया है, उसी प्रकार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विकसित बिहार को बनाने में अपनी हर संभव क्षमता का इस्तेमाल किया है. पटेल सेवा संघ सिर्फ पटेल ही नहीं बल्कि सभी समाज के सभी लोगों की सहायता एवं सेवा के लिए तत्पर है. बिहार के पूर्व की स्थिति का जिक्र करते हुए इन्होंने कहा कि पहले बिहार में एक-47 की गोलियां चलती थी, अब बिहार में कलम चलती है. कलम के माध्यम से लगातार समाज के छात्र एवं छात्राएं सफलता का परचम लहरा रही है. अभिनंदन समारोह की अध्यक्षता पटेल सेवा संघ के जिला अध्यक्ष सुबोध कुमार सिंह ने किया, जबकि संचालन प्रशांत कुमार ने किया. अभिनंदन समारोह को पार्टी के प्रदेश कार्यालय सचिव सुशील कुमार सुनील,जदयू प्रदेश सचिव जितेंद्र पटेल, प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि सुधीर पटेल, जदयू के पूर्व जिला अध्यक्ष दयानंद सिंह, पटेल सेवा संघ के युवा अध्यक्ष अभय पटेल, चंदन पटेल, संजीव पटेल, जगदीश सिंह, टूना सिंह, गोलू पटेल, शिक्षक विनोद कुमार समेत दर्जनों लोगों ने संबोधित किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel