13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jehanabad : मानवाधिकार ऐसा नैतिक सिद्धांत है, जो मानव व्यवहार का मानक करता है तय : डीजे

राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नयी दिल्ली तथा बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार के निर्देशानुसार अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस के अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, जहानाबाद में विशेष सम्मान समारोह सह विधिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

जहानाबाद नगर. राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नयी दिल्ली तथा बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार के निर्देशानुसार अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस के अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, जहानाबाद में विशेष सम्मान समारोह सह विधिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में स्वास्थ्य एवं शिक्षा क्षेत्र में असाधारण कार्य करने वाली महिला पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों को सम्मानित किया गया. समारोह में डॉ. मनीष (महिला चिकित्सा पदाधिकारी), शीतल कुमारी (परिचारिका, श्रेणी–ए, जहानाबाद), कुमारी ज्योति (एएनएम, मखदुमपुर) तथा शिक्षा क्षेत्र से रोली शंकर (प्रधानाध्यापिका, शाहपुर) और प्रियंका कुमारी (वार्डन, कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय) को सम्मान पत्र प्रदान किया गया. सम्मान पत्र प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष ब्रजेश कुमार, अपर जिला न्यायाधीश प्रथम अरुण कुमार शर्मा एवं प्रभारी सचिव अदिति कुमारी द्वारा प्रदान किये गये. अपने संबोधन में जिला जज ब्रजेश कुमार ने कहा कि मानवाधिकार दिवस मनाने का उद्देश्य लोगों को संवैधानिक गारंटी, समानता, सम्मान, कानूनी सहायता अधिकार और न्याय तक पहुंच के बारे में जागरूक करना है. उन्होंने कहा कि मानवाधिकार ऐसे नैतिक सिद्धांत है, जो मानव व्यवहार कका मानक तय करते हैं और जिन्हें राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय कानूनों द्वारा संरक्षित किया गया है. अपर जिला न्यायाधीश अरुण कुमार शर्मा ने कहा कि मानवाधिकार का उल्लंघन गंभीर कठिनाइयों को जन्म देता है, इसलिए हर व्यक्ति को इसके संरक्षण के प्रति जागरूक रहना चाहिए. प्रभारी सचिव अदिति कुमारी ने कहा कि यह सम्मान समारोह उन महिलाओं के लिए है जिन्होंने मानवाधिकारों की भावना के अनुरूप उत्कृष्ट कार्य किया है. इससे महिलाओं में आत्मबल और प्रेरणा दोनों बढ़ेंगे. मुख्य लीगल एड काउंसिल अजीत कुमार ने कहा कि मानवाधिकारों के दायरे में रहकर ही कानून का अनुपालन प्रभावी रूप से किया जा सकता है. कार्यक्रम के दौरान विधिक सहायता प्राधिकरण की टीम द्वारा जिले के विभिन्न स्थानों मंडल कारा, पर्यवेक्षण गृह, मुरलीधर उच्च विद्यालय, गांधी स्मारक इंटर उच्च विद्यालय, राज्य संपोषित बालिका उच्च विद्यालय जहानाबाद एवं बालिका उच्च विद्यालय अरवल में संवैधानिक गारंटी, समानता, कानूनी सहायता अधिकार, पीड़ित मुआवजा, शिकायत पंजीकरण, जमानत सहायता एवं कानूनी परामर्श से जुड़े मुद्दों पर जागरूकता कार्यक्रम चलाये गये. इन जागरूकता कार्यक्रमों में विधिक परामर्श समिति के डिप्टी चीफ राजीव कुमार, सहायक पदाधिकारी बैजनाथ शरण, पैनल अधिवक्ता संजय कुमार, जितेंद्र कुमार सक्सेना, रवि रंजन कुमार, किरण कुमारी, नंदकिशोर शर्मा तथा अधिकार मित्र अरुण कुमार सिंह, विमल कुमार, पूनम कुमारी, प्रतिमा कुमारी, संजय पंडित और राजू कुमार ने मार्गदर्शन दिया. समारोह में सचिव जिला विधिज्ञ संघ अवधेश कुमार, प्राधिकरण के कर्मचारीगण, व्यवहार न्यायालय के कर्मचारी, पैनल अधिवक्ता एवं अधिकार मित्र उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel