जहानाबाद नगर. डीएम अनिल कुमार सिन्हा ने अपने कार्यालय प्रकोष्ठ में लोक शिकायत निवारण अधिनियम के अंतर्गत प्राप्त आठ अपीलीय मामलों की सुनवाई की. सुनवाई में विभिन्न विभागों से संबंधित छह मामलों पर विचार करते हुए उनका तत्काल निष्पादन सुनिश्चित किया गया. सुनवाई में डीएम ने विभिन्न विभागीय प्राधिकारियों से जवाब-तलब किया. संबंधित प्राधिकारों की उपस्थिति में मामलों का संज्ञान लेकर डीएम ने न्यायोचित समाधान सुनिश्चित किया गया. कुछ प्रकरणों में तकनीकी तथ्यों के गहन परीक्षण की आवश्यकता महसूस की गयी. ऐसे मामलों में विस्तृत जांच प्रतिवेदन की मांग करते हुए डीएम ने संबंधित प्राधिकारों को अगली सुनवाई में साक्ष्यों के साथ उपस्थित होने का निर्देश दिया. उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि मामलों के निस्तारण में गुणवत्ता और पारदर्शिता से किसी प्रकार का समझौता नहीं किया जायेगा. लोक शिकायत निवारण अधिनियम के अंतर्गत प्राप्त मामलों में छह निष्पादित मामलों में एसडीओ का एक मामला धारा-144 लगाने से संबंधित, नगर थानाप्रभारी, जहानाबाद का एक मामला प्राथमिकी दर्ज करने से संबंधित, सीओ, मखदुमपुर का एक मामला अतिक्रमण वाद से संबंधित, कार्यपालक पदाधिकारी, नगर परिषद, जहानाबाद का दो मामला नल-जल योजना एवं नाली निर्माण से संबंधित तथा कार्यपालक अभियंता, विद्युत का एक मामला कवरिंग तार लगाने से संबंधित है, जिसका सुनवाई कर निष्पादित किया गया. इसके अतिरिक्त दो मामले जो लंबित हैं, जिसमें अंचल अधिकारी, मोदनगंज का एक मामला अतिक्रमण वाद से संबंधित तथा कार्यपालक पदाधिकारी, नगर परिषद, जहानाबाद का एक मामला नाली निर्माण से संबंधित है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

