जहानाबाद. ठेकेदार ने नाली-गली का आधा काम कर आधा काम महीनों से छोड़ दिया है जिसके कारण मुहल्ले के लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. बीच गली में नाली का निर्माण कर उसे छोड़ दिया गया है. नाली पर न तो ढक्कन लगा है और न ही नाली के दोनों और सीमेंटेड ईंट से खरंजा किया गया है जिसके कारण मुहल्ले में रहने वाले लोगों के अलावा इस गली से आने-जाने वाले लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इस गली से गुजरने के समय लोगों को बीच में कई बार नाली को फांदना पड़ता है. नाली पर ढक्कन नहीं होने के कारण लोग सीधे स्मूथली गली से होकर नहीं गुजार पाते हैं. उन्हें कभी नाली के उसे पर तो कभी नाली को उसे पर होना पड़ता है जिसके कारण कई बार बच्चे और बुजुर्ग नाली में गिरकर चोटिल हो चुके हैं. सबसे ज्यादा परेशानी बाइक सवारों को होती है. कोई भी बाइक सवार इधर से अपनी बाइक लेकर नहीं गुजार सकता है. दूसरे मोहल्ले के लोग इस ओर से बाइक ले जाना तो दूर पैदल आना-जाना भी बंद कर चुके हैं. इस मोहल्ले में रहने वाले लोगों को इसी खुली नाली के ऊपर से फांद कर आना-जाना पड़ रहा है. मोहल्ले के लोग पैदल तो किसी प्रकार अपने घर आ जाते हैं, किन्तु वे अपनी बाइक को अपने घर से बाहर और बाहर से घर नहीं ला और ले जा सकते हैं. ऐसे में कई लोगों ने तो अपनी बाइक घर में ही बंद कर रखी है तो कइयों ने उसे अपने दोस्त या पहचान वालों के यहां रख छोड़ा है. वे वहीं से बाइक निकाल कर कहीं आते जाते हैं और फिर उन्हें अपनी बाइक वही रखकर अपने घर पैदल लौटना पड़ता है. यह हाल शहर के नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या नौ में मौर्य नगर मोहल्ले का है. एकंगरसराय-जहानाबाद पथ पर शहर के बस स्टैंड के सामने से एक गली प्राचीन देवी मंदिर के पीछे वाली गली से जाकर मिलती है. इस गली में 3 साल पहले आदि गली का काम कराया गया था, जिसमें गली के बीच में नाली का निर्माण और उस पर ढक्कन फिर उसके दोनों ओर पहले ईंट सोलिंग और उसके ऊपर से सीमेंटेड ईट का खरंजा बिछाया गया है. आधी गली में यह काम तीन साल पहले कराया गया था. बाकी बची गली का काम इस साल करीब चार माह पहले शुरू किया गया है, किन्तु गली के बीच में नाली का निर्माण करने के बाद उसे खुला छोड़ दिया गया. नाली के ऊपर ढक्कन नहीं लगाया गया है, जबकि नाली के दोनों ओर ईंट की सोलिंग कर उसे यूं ही छोड़ दिया गया है. ईंट की सोलिंग के ऊपर सीमेंटेड ईंट का खरंजा नहीं बिछाया गया है. इसके कारण बहुत सारी सोलिंग की गयी ईंटें टूट भी चुकी हैं. इस गली का यह हाल पिछले चार महीने से ऐसा ही है, जिसके कारण लोग भारी परेशानी से गुजर रहे हैं. उन्हें आने-जाने में काफी कष्ट हो रहा है. मोहल्ले के कई लोग के घरों में भवन निर्माण का काम चल रहा है. ऐसे में इन लोगों को भवन निर्माण की सामग्री लाने में नाको चने चबाने पड़ते हैं. यह मुहल्ला करीब दो से ढाई दशक पहले बसा है. पहले मुहल्ले के लोगों के घरों से निकलने वाला पानी अगल-बगल की खाली जमीन में गिरता था. नाली का कोई निकास नहीं था. इसके कारण मोहल्ले के लोग नारकीय जीवन जीने को विवश थे. इसके बाद आदि गली में नाली और खरंजे का निर्माण हुआ और आधी गली को यूं ही छोड़ दिया गया. अब जबकि चार महीना पहले शेष गली में नाली और खरंजे का काम शुरू किया गया तो उसे भी पूरा किये बगैर आधा अधूरा काम कर छोड़ दिया गया है जिसके कारण मुहल्ले के लोग भारी परेशानी का सामना कर रहे हैं.
क्या कहते हैं वार्ड पार्षद
पहले बारिश के कारण कार्य बाधित हुआ और अब मुख्य मार्ग पर ढलाई का काम चल रहा है जिसके कारण निर्माण सामग्री वहां तक नहीं पहुंच रही है. मुख्य मार्ग का निर्माण पूरा हो जाने के बाद गली का काम फिर से शुरू किया जायेगा. तीन साल पहले आधी गली का जो निर्माण हुआ था वह दूसरी योजना थी. अब जो निर्माण चल रहा है वह दूसरी योजना का है. रजनी देवी, पार्षद, वार्ड सं 9, नगर परिषद, जहानाबादडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

