18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jehanabad : डायट ढोंगरा में गायत्री परिवार ने किया पौधारोपण

अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में गायत्री परिवार की युवा इकाई प्रज्ञा युवा प्रकोष्ठ के द्वारा लगातार विशेष वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन रविवार को हुलासगंज प्रखंड के डायट ढोंगरा में किया गया.

घोसी

. अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में गायत्री परिवार की युवा इकाई प्रज्ञा युवा प्रकोष्ठ के द्वारा लगातार विशेष वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन रविवार को हुलासगंज प्रखंड के डायट ढोंगरा में किया गया. मौके पर उपस्थित प्राचार्य डॉ मोइनउद्दीन खान ने कहा कि पेड़ हमारे लिए प्रकृति के उदार उपहार की तरह हैं, वे जीवन को गति देने और यह सुनिश्चित करने के लिए बहुत कुछ करते हैं कि सब कुछ संतुलन में रहे. कम से कम पेड़ होने की समस्या के साथ-साथ इसके साथ आने वाली अन्य सभी चुनौतियों को ठीक करने के लिए हम क्या कर सकते हैं. पेड़ तापमान को नियंत्रित करने और बारिश के लिए मौसम को बिल्कुल उपयुक्त बनाने में मदद करते हैं. वे खराब हवा को अंदर लेते हैं और उसे स्वच्छ बनाकर प्राणवायु के रुप में हमें ऑक्सीजन देते हैं. साथ ही बहुत से जानवर एवं पशु पक्षी पेड़ों पर अपना घर बनाकर रहते हैं लेकिन वनों की कटाई एक बड़ी समस्या है, जहां हम बहुत सारे पेड़ काटते हैं. इससे जलवायु परिवर्तन जैसे बड़े समस्याएं पैदा हो रही हैं. ऐसा करने का एक तरीका यह है कि हम अपने ग्रह को फिर से हरा-भरा और सुंदर बनाने के लिए अधिक से अधिक पेड़ लगाएं. इस बारिश के मौसम में अधिक से अधिक पौधा लगाने का संकल्प लें एवं वर्ष में कम से कम पांच पौधा अवश्य लगायें एवं उनका देखभाल करें. मौके पर उपस्थित डायट के व्याख्याता को चादर एवं सदसाहित्य देकर सम्मानित भी किया गया. इस अवसर पर डायट के व्याख्याता राकेश कुमार, प्रशांत भास्कर, गायत्री परिवार के रंगेश कुमार, बचनदेव कुमार, कौशल कुमार, शिशुपाल सिंह, मनोज मिश्रा, सुनील कुमार एवं धर्मेंद्र कुमार उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel