जहानाबाद. जिले में साइबर जालसाजी की घटना लगातार सामने आ रही है. शुक्रवार को परसबिगहा थाना क्षेत्र के घोसी की रहने वाली महिला के साथ साइबर जालसाजी का मामला प्रकाश में आया है. इस संदर्भ में शशिकांत सिंह की पत्नी रीना देवी ने साइबर थाने में जालसाजी की प्राथमिकी दर्ज कराई है. सूचक ने पुलिस को बताया है कि बीते दिन उन्हें पता चला कि उनके दो बैंक के खाते से जालसाजों ने कुल 124124 रूपये की अवैध निकासी कर ली है. पुलिस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुटी है.
खलिहान लगाने को लेकर हुई मारपीट, युवक घायलम
खदुमपुर. टेहटा थाना क्षेत्र के सेरथुआ टोला दाउदपुर गांव में खलिहान लगाने को लेकर हुई मारपीट की घटना में एक युवक घायल हो गया. घायल युवक अशोक कुमार उर्फ उदय कुमार बताया जाता है. इस बाबत घायल युवक ने रेफरल अस्पताल मखदुमपुर में बताया कि उनका पड़ोसी से जमीन विवाद चल रहा था. वहीं उनके जमीन पर पड़ोसी खलिहान लगा दिये थे, जिसे मना करने गये, तो लाठी डंटे से हमला कर दिया. घायल युवक को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल मखदुमपुर लाया गया, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार किया है. इस बाबत प्राथमिकी को लेकर टेहटा थाना में आवेदन दिया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

