जहानाबाद.
जिले में साइबर जालसाजी की घटना लगातार सामने आ रही है. शुक्रवार को साइबर जालसाजी की दो घटना सामने आयी है. जालसाजों ने इस बार घोसी आंचल कार्यालय में तैनात लिपिक सुजीत प्रसाद समेत दो लोगों को अपना निशाना बनाया है और उनके खाते से 2 लाख 19 हजार रुपये की निकासी कर ली है. इस संदर्भ में लिपिक सुजीत प्रसाद ने साइबर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. सूचक ने पुलिस को बताया है कि उनका मोबाइल गिर गया था. इसके बाद जालसाजों ने यूपीआइ के माध्यम से बैंक खाता से 119644 रुपये की अवैध निकासी कर ली है. इधर गया के रहने वाले अनिल कुमार मिश्रा ने बताया है कि उनके नाम पर 110000 रुपये का लोन ले लिया गया है लेकिन उनको लोन के बारे में कुछ भी अता-पता नहीं है. इस संदर्भ में सूचक के लिखित शिकायत पर साइबर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. सूचक ने बताया है कि उन्हें लोन की जानकारी तब हुई जब वह अपने आधार कार्ड से बैंक खाता को चेक कर रहे थे. इसी दौरान पता चला कि एचडीएफसी बैंक से उनके नाम पर 1,10, 000 का लोन सैंक्शन कराया गया है जिसमें एक लाख रुपये की निकासी भी कर ली गयी है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

