जहानाबाद
. जिले में साइबर जालसाजी की घटना लगातार सामने आ रही है. सोमवार को अलग-अलग थाना क्षेत्रों से साइबर जालसाजी की दो घटना सामने आई है जिसमें जालसाजों ने बैंक का कर्मी एवं गलत तरीके से सिम पोर्ट करा कर दो लोगों के खाते से 1 लाख 73 हजार की अवैध निकासी कर ली है. इस संदर्भ में मखदुमपुर थाना क्षेत्र के टेहटा मठ के रहने वाले विक्की कुमार साइबर थाने में जालसाजी की प्राथमिकी दर्ज कराई है. सूचक ने पुलिस को दिए शिकायत में कहा है कि मेरा एक क्रेडिट कार्ड नोएडा यूपी से निर्गत किया गया जो मेरे पास था. बीते माह एक अनजान नंबर से कॉल किया गया.
कॉल करने वाले व्यक्ति ने बताया कि हम एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड डिपार्टमेंट से बोल रहे हैं. आपके कार्ड पर एक रिवॉर्ड है. उसके बाद एक्सिस कार्ड एप डाउनलोड करवाया. ऐप डाउनलोड होने के बाद मेरे क्रेडिट कार्ड से दो बार में 111469 रुपए की अवैध निकासी हो गई और उसके बाद कॉल डिस्कनेक्ट हो गया. जब मैंने उस नंबर पर दोबारा कॉल किया तो वह बंद बताने लगा तो मुझे विश्वास हो गया कि हम साइबर फ्रॉड के शिकार हो गए. साइबर जालसाजों के चंगुल में फंसने के बाद मैंने तुरंत टोल फ्री नंबर पर कॉल कर अपनी शिकायत दर्ज कराई. फिलहाल पुलिस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई करने में जुटी है. इधर दूसरी साइबर जालसाजी की घटना परसबिगहा थाना क्षेत्र के कोसडिहरा गांव के रहने वाले प्रमोद कुमार के साथ हुई है जहां जहां साइबर जालसाजों ने उनके खाते से 61790 रुपए की अवैध निकासी कर ली है. इस संदर्भ में सूचक ने साइबर थाने की पुलिस को शिकायत दी है. सूचक ने बताया है कि पहले एक नंबर था उसे गलत ढंग से पोर्ट करा लिया गया. इसके बाद 30 दिसंबर को मेरे स्टेट बैंक के खाते से कुल 61790 की अवैध निकासी हो गई. पैसे निकासी की शिकायत साइबर पुलिस के हेल्पलाइन नंबर पर भी की गई है. फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

