जहानाबाद. जिले में साइबर जालसाजी की घटना लगातार सामने आ रही है. मंगलवार को नगर थाना क्षेत्र के पंचमहल्ला के रहने वाले एक युवक के साथ साइबर जालसाजी का मामला प्रकाश में आया है.
इस संदर्भ में आयुष कुमार ने साइबर थाने में जालसाजी की प्राथमिकी दर्ज करायी है. सूचक ने पुलिस को दिए शिकायत में कहा है कि उन्हें एक अनजान नंबर से कॉल आया और प्रलोभन देकर उनके खाते मे पहले 11000 भेज दिया जिसकी शिकायत साइबर थाने में की गयी थी. इसके बाद उनके खाते से 4,07,000 की अवैध निकासी हो गयी. सूचक ने बताया है कि 29 दिसंबर से लेकर 2 जनवरी तक कई बार में जालसाजों ने खाते से अवैध निकासी की है. पुलिस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुटी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

