जहानाबाद. पटना-गया एनएच 83 स्थित मई हॉल्ट के समीप शनिवार को उत्पाद विभाग की पुलिस ने छापेमारी कर 95 बोतल अंग्रेजी शराब के साथ चार शराब तस्कर को पकड़ा है. वहीं शराब को ठिकाने पर पहुंचने के उद्देश्य से तस्करों द्वारा उपयोग किए जाने वाले एक ऑटो को भी जब्त किया है. पकड़े गए शराब तस्करों में गया जिले के चंदौती का रहने वाला ऑटो चालक चंदन कुमार जहानाबाद के भेलावर का रहने वाला चंदन कुमार एवं टेहटा का रहने वाला पंकज कुमार एवं जैकी कुमार का नाम शामिल हैं जिसे पुलिस गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
उत्पाद अधीक्षक नित्यानंद प्रसाद की जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि मई हॉल्ट के समीप शराब तस्कर शराब की खेप उतरने वाले हैं. सूचना मिलने के बाद तस्कर को पकड़ने के लिए सादे लिवास में उत्पाद विभाग के पुलिस पदाधिकारी को लगाया गया, जहां पुलिस को उक्त सफलता हाथ लगी है. प्राप्त जानकारी के अनुसार शराब तस्कर ऑटो के माध्यम से ट्रॉली बैग में शराब छुपा कर ठिकाना लगाने के फिराक में लगे थे. बरामद शराब में रॉयल स्टैग व्हिस्की 500 एमएल का 14 बोतल, ऑफिसर चॉइस 750 एमएल का 8 बोतल एवं किंगफिशर बियर का केन 47 पीस बताया जाता है. सभी शराब चार बैग में छुपा कर रखा गया था. उत्पाद इंस्पेक्टर राजेश कुमार ने बताया है कि छापेमारी के दौरान कुछ ही दूर पर एक ट्रॉली बैग रखा था, जिसमें किंगफिशर 500 एमएल का 26 कैन बियर पुलिस ने बरामद किया है. बरामद शराब के आधार पर एक तस्कर को भी गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार शराब तस्कर की पहचान पटना जिले के मसौढ़ी थाना क्षेत्र के सती स्थान का रहने वाला मुकेश कुमार के रूप में हुई है.उत्पाद विभाग ने विभिन्न स्थानों पर की छापेमारी, पांच शराब तस्कर गिरफ्तार :
जहानाबाद नगर. डीएम अलंकृता पांडेय के निर्देश पर मद्य निषेध एवं उत्पाद विभाग द्वारा एरकी, मई हॉल्ट, नौरू, सेरथुआ, पिंजौरा, पण्डूई, अमैन, सुगांव, कुर्था, सरेन, चढ़, गोनावां, सिकन्दरपुर, गोल बिगहा, महमदपुर इत्यादि विभिन्न स्थानों पर छापेमारी की गयी. जिले के शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्रों में विशेष अभियान चला कर ब्रेथ एनेलाइजर की सहायता से शराब पीने वालों की धर-पकड़ की जा रही है. साथ ही ड्रोन कैमरा के माध्यम से पोखरा नट टोली, थाना घोसी में जांच किया गया तथा विशेष निगरानी रखते हुए जिले में पड़ने वाले चौक-चौराहों, होटल, ढाबो, रेस्टोरेंट इत्यादि स्थानों में वाहनों का सघन जांच एवं छापेमारी के साथ साथ रात्रि गश्ती किया जा रहा है. पांच शराब तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया है. ड्रोन के माध्यम से पोखरा नट टोली थाना घोसी गांव में अभियान चलाया गया जिससे कि पोखरा नट टोली में 8450 किलोग्राम जावा महुआ की जब्त की गयी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है