रतनी.
परसबिगहा थाना क्षेत्र के नौरू मई गुमटी के समीप सोमवार की सुबह पिकअप वाहन के चालक के साथ स्कार्पियो सवार हथियारबंद अपराधियों ने पिकअप को रुकवाकर पिस्टल के बट से शीशा तोड़ दिया और गाड़ी में रखे चार लाख रुपये लूट लिए जाने का मामला प्रकाश में आया है. इसके बाद पिकअप चालक सह गौरक्षणी मंदिर निवासी अजय चौधरी ने अंडा व्यवसायी सह गया निवासी मो सज्जाद अख्तर को फोन कर सूचना दिया कि आपके पास अंडा के लिए चार लाख रुपये जाफरगंज गांव निवासी अंडा व्यवसायी मो फैयाज उमर के द्वारा दिया गया था जो लूट हो गयी है. इसके बाद गया व्यवसायी मो सज्जाद अख्तर ने इस बाबत सूचना मो फैयाज को दी. घटना की सूचना मिलते ही मो फैयाज घटनास्थल पर पहुंचे और इसकी सूचना डायल 112 की पुलिस को दी. डायल 112 की पुलिस पिकअप के साथ चालक को लेकर थाने पहुंची जहां वाहन जांच के दौरान शीशे पर ईंट का निशान पाया गया. इसके बाद चालक की भूमिका संदिग्ध दिखा. हालांकि इस मामले में मो फैयाज ने थाने में पिकअप चालक अजय चौधरी के विरुद्ध साजिश के तहत चार लाख रुपये हड़पने का आरोप लगाया है. दिये गये आवेदन में उल्लेख किया है कि उक्त चालक के द्वारा एक वर्ष पूर्व में भी मेरे साथ रुपये हड़पने का कार्य किया था लेकिन उसकी पत्नी के द्वारा माफी मांगने व रुपये लाकर दिये जाने के बाद इसे फिर अपने भाई की गाड़ी पर बतौर चालक के रूप में रख लिया था. बीते एक साल से ईमानदारीपूर्वक काम कर रहा था लेकिन आज फिर जैसे ही इसके हाथ में चार लाख रुपये आया, इसने साजिश के तहत रुपये हड़प लिया और लूट का झूठा साजिश रच दिया है. हालांकि पूछे जाने पर थानाध्यक्ष शिशुपाल कुमार ने बताया कि अंडा व्यवसायी के द्वारा चालक पर ही साजिश के तहत रुपये हड़पने का आरोप लगाया है. फिलहाल पुलिस चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है और व्यवसायी के द्वारा दिए गये आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर अग्रेत्तर कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

