जहानाबाद नगर. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की परंपरा के अनुसार संगठनात्मक मजबूती और छात्र हितों के प्रति निरंतर सक्रियता बनाए रखने के उद्देश्य से एसएन सिन्हा कॉलेज इकाई की नवीन कार्यकारिणी का गठन किया गया. इस अवसर पर जिला संयोजक सुरजीत कुमार ने औपचारिक रूप से पुराने इकाई को भंग कर नई कार्यकारिणी की घोषणा की. जिला प्रमुख प्रो पंकज कुमार ने इस अवसर पर कहा कि विद्यार्थी परिषद विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन है, जो राष्ट्रहित और छात्रहित दोनों के लिए समर्पित होकर कार्य करता है. उन्होंने कहा कि संगठन की यह शक्ति ही है कि आज परिषद लाखों-करोड़ों युवाओं की आवाज बन चुकी है. कॉलेज स्तर पर बनी नई कार्यकारिणी छात्रों की समस्याओं के समाधान और शैक्षणिक वातावरण को सकारात्मक बनाने के लिए निरंतर सक्रिय रहेगी. इस अवसर पर कॉलेज अध्यक्ष पद का दायित्व प्रगति कौशिक को सौंपा गया, वहीं कॉलेज मंत्री के रूप में प्रेम कुमार की घोषणा की गयी. इकाई गठन में छात्रों के उत्साह और जोश से पूरा परिसर गूंज उठा. नई कार्यकारिणी के गठन के बाद जिला संयोजक सुरजीत कुमार ने सभी पदाधिकारियों को बधाई देते हुए कहा कि विद्यार्थी परिषद केवल एक छात्र संगठन नहीं बल्कि सामाजिक परिवर्तन का माध्यम भी है. उन्होंने सभी नव-निर्वाचित पदाधिकारियों से आग्रह किया कि वे छात्रों की आवाज को बुलंद करें, शैक्षणिक वातावरण को उत्कृष्ट बनाने के लिए कार्य करें और कॉलेज में सांस्कृतिक, खेलकूद एवं शैक्षणिक गतिविधियों को और सशक्त बनाने की दिशा में कदम उठाएं. इस अवसर पर कई वरिष्ठ कार्यकर्ता एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

