जहानाबाद. स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर झंडोतोलन के लिए जहानाबाद का गांधी मैदान सज धज कर तैयार है. ग्रामीण विकास विभाग के मंत्री सह जहानाबाद जिले के प्रभारी मंत्री अशोक चौधरी गांधी मैदान के मुख्य कार्यक्रम में राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे. इस अवसर पर जिले के जिलाधिकारी अलंकृता पांडेय और आरक्षी अधीक्षक विनीत कुमार सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी राष्ट्रीय ध्वज को सलामी देंगे. स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर गांधी मैदान के मंच से प्रभारी मंत्री और जिलाधिकारी अपने उद्घोषणा में जिले की योजनाओं और उपलब्धियों को जहानाबाद की जनता से साझा करेंगे. इस अवसर पर जिले के विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान करने वाले कर्मचारी और पुलिसकर्मियों सहित अन्य लोगों को सम्मानित किया जाएगा. स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर विभिन्न विभागों के द्वारा गांधी मैदान में झांकियां निकाली जाएंगी. डीएम ने गुरुवार को गांधी मैदान का निरीक्षण कर स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर झंडोतोलन कार्यक्रम की तैयारी का जायजा लिया. इधर जिला पुलिस प्रशासन के द्वारा 15 अगस्त के अवसर पर गांधी मैदान सहित समाहरणालय, पुलिस लाइन, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कार्यालय, अनुमंडल अधिकारी कार्यालय, जिलाधिकारी आवास और पुलिस अधीक्षक आवास सहित विभिन्न कार्यक्रमों के दौरान पुलिस कर्मियों के द्वारा दी जाने वाली सलामी और परेड की तैयारी पिछले कई दिनों से की जा रही है जिसका निरीक्षण समय-समय पर पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार कर रहे हैं. इधर जिले के अन्य सरकारी विभागों में भी झाडोत्तोलन की तैयारी जोर-शोर से की जा रही है. सभी विभागों में झंडोतोलन वाली जगह की साफ सफाई और रंग रोगन का काम पूरा कर लिया गया है. इसके अलावा कार्यक्रम स्थल पर झंडा पताका आदि से सजावट की गई है. जमीन पर रंगोलिया बनाई जा रही है. शहर की सड़कों की भी सफाई जोर शोर से की जा रही है. जगह जगह पर ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव किया जा रहा है. जिले के विभिन्न सरकारी और निजी स्कूलों और संस्थानों में भी स्वतंत्रता दिवस की तैयारी जोर शोर से की जा रही है. बच्चों में इसको लेकर खासा उत्साह देखा जा रहा है. स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पाए जाने वाले ड्रेस की साफ सफाई और उसे प्रेस कर बच्चे 15 अगस्त की सुबह का इंतजार कर रहे हैं. कई बच्चे अपने स्कूल में होने वाले भाषण वाद विवाद प्रतियोगिता और संस्कृत कार्यक्रम में हिस्सा ले रहे हैं. इसकी तैयारी भी बच्चे अभ्यास कर पिछले कई दिनों से कर रहे हैं. स्वतंत्रता दिवस को लेकर आम लोगों में भी खासा उत्साह है. पूरा बाजार तिरंगे झंडे से पटा हुआ है. विभिन्न जगहों पर तिरंगा ध्वज फहराने के लिए बाजार में इसकी खरीदारी की जा रही है. बच्चे हाथों में तिरंगा लेने के लिए छोटे झंडे की खरीदारी कर रहे हैं. इसके अलावा केसरिया सफेद और हरे रंग के कलाइयों में पहने जाने वाले बैंड भी बाजार में बेची जा रहे हैं. लड़कियों के जुड़े में लगाने वाले पोनीटेल भी तिरंगे के रंग में बाजार में उपलब्ध है. बच्चे इसकी खरीदारी भी जमकर कर रहे हैं. कार और बाइक में लगाये जाने वाले तिरंगे झंडे की भी खूब बिक्री हो रही है. इधर स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर विभिन्न सरकारी और निजी संस्थाओं के अलावा स्कूलों में बच्चों के बीच बाती जाने वाली मिठाइयों की भी बुकिंग जारी है. जिले के सभी मिठाई दुकानों पर भीड़ लगी हुई है. पैकेट वाली मिठाइयों की डिलीवरी गुरुवार की शाम से ही शुरू हो गयी है. जबकि जलेबी शुक्रवार की सुबह ध्वजारोहण के समय पहुंचाने के आर्डर दिये जा रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

