जहानाबाद सदर. जिला खनन पदाधिकारी अनिल कुमार ने अवैध खनन के खिलाफ दो दिनों के अंदर विभिन्न थाना क्षेत्र में ताबड़तोड़ अभियान चलाया. अभियान के दौरान उन्होंने बालू लदा हुआ पांच ट्रैक्टर को पकड़ा. मंगलवार को उन्होंने हुलासगंज, बुधवार को घोसी थाना क्षेत्र से बालू लदा हुआ एक ट्रैक्टर तथा विशुनगंज थाना क्षेत्र से एक ट्रैक्टर बालू लदा हुआ पकड़ा. सभी ट्रैक्टर को सीज कर उन्होंने संबंधित थाने की पुलिस को सौंप दिया. बाद में उन्होंने संबंधित थाना में अवैध खनन की प्राथमिकी दर्ज करायी है. उन्होंने बताया कि अवैध खनन के खिलाफ यह अभियान आगे भी जारी रहेगा. अभियान के दौरान खनन विभाग के इंस्पेक्टर सूरज मणि कुमार भी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

