13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jehanabad News : शिक्षकों के लिए पांच दिवसीय आइसीटी प्रशिक्षण शुरू

जिले के चार विद्यालयों उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय डेढ़सैया, राज्य संपोषित उच्च माध्यमिक विद्यालय जहानाबाद, कन्या मध्य विद्यालय होरिलगंज और मध्य विद्यालय वभना में बीसीसीएल की ओर से पांच दिवसीय गैर-आवासीय आइसीटी प्रशिक्षण शिविर चलाया जा रहा है.

जहानाबाद नगर. जिले के चार विद्यालयों उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय डेढ़सैया, राज्य संपोषित उच्च माध्यमिक विद्यालय जहानाबाद, कन्या मध्य विद्यालय होरिलगंज और मध्य विद्यालय वभना में बीसीसीएल की ओर से पांच दिवसीय गैर-आवासीय आइसीटी प्रशिक्षण शिविर चलाया जा रहा है. इस प्रशिक्षण में जिले के मध्य, उच्च एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों के 160 शिक्षक-शिक्षिकाएं शामिल हैं. प्रशिक्षण का उद्देश्य शिक्षकों को डिजिटल तकनीक से लैस कर गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करना है. प्रशिक्षक के रूप में विनीत कुमार, अंकिता कुमारी, प्रीति कुमारी और जयशंकर कुमार मौजूद हैं. सहायक प्रशिक्षकों में रोहित कुमार, स्नेहा कुमारी और शशांक कुमार की भूमिका रही. बूट मॉडल के जिला समन्वयक राजेश कुमार सिंह ने सभी प्रशिक्षण केंद्रों का निरीक्षण किया और बताया कि यह प्रशिक्षण शिक्षकों के लिए एक मील का पत्थर साबित होगा. इसमें शिक्षकों को कंप्यूटर विज्ञान के अलावा विषय-विशेष को डिजिटल माध्यम से पढ़ाने की तकनीक सिखायी जा रही है. जिला एमआइएस प्रभारी डॉ मुकेश कुमार ने भी प्रशिक्षण का जायजा लिया. उन्होंने बताया कि इस प्रशिक्षण में शिक्षकों को कंप्यूटर की बेसिक जानकारी, ऑनलाइन शिक्षक उपस्थिति, छात्र उपस्थिति, व्हाट्सएप, इ-कंटेंट आदि की जानकारी दी जा रही है. प्रशिक्षण शिविर प्रतिदिन सुबह 9:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक संचालित हो रहा है. इस अवसर पर संजय कुमार, अनुरंजन कुमार, मंजय लाल, प्रमोद शर्मा, रंजन कुमार, पीयूष वैशल, अलका कुमारी, संध्या कुमारी, मिनाक्षी कुमारी, नीतू कुमारी सहित कई शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित रहीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel