कुर्था . मानिकपुर थाना क्षेत्र के राजेपुर गांव में बीती रात एक किराना दुकान में आग लगने का मामला प्रकाश में आया है. इस मामले को लेकर दुकान मालिक ने कहा कि शॉर्टसर्किट की वजह से दुकान में आग लगी है. हालांकि अगलगी की वजह से दुकान में रखे लगभग लाखों रुपए के समान के अलावे नकदी रुपये भी जलकर पूरी तरह से खाक हो गया. प्राप्त जानकारी के अनुसार राजेपुर गांव निवासी बैजनाथ प्रसाद जो गांव में ही किराना का दुकान चलाते हैं. देर रात आम दिनों की तरह दुकान बंद कर घर चले गए थे, तभी शनिवार की देर रात अचानक शार्ट सर्किट से दुकान में आग लग गयी और देखते-देखते आग की लपटे इतनी तेज थी कि पूरे दुकान को आग ने अपने आगोश में ले लिया जिससे दुकान में रखे लगभग तीन लाख रुपये नकद व 22 लाख रुपये के सामान पूरी तरह से जलकर राख हो गया. उक्त मामले को लेकर दुकान मालिक बैजनाथ साव ने बताया कि आम दिनों की तरह शनिवार की देर रात भी दुकान बंद कर अपने घर में था, तभी देर रात अचानक दुकान से धुएं उठने लगे. जब हमने देखा तो पाया कि शार्ट सर्किट से दुकान में आग लगी है और आग धीरे-धीरे बढ़ने लगी. देखते-देखते पूरे दुकान को आग ने अपने आगोश में ले लिया. हालांकि घटना की सूचना अग्निशमन विभाग को भी दी गयी थी. अग्निशमन विभाग तो पहुंचा लेकिन उससे पूर्व ही ग्रामीणों की सहयोग से सबमर्सिबल चलाकर किसी तरह ग्रामीणों के द्वारा आग पर काबू पा लिया गया. उन्होंने कहा कि दुकान में रखे लगभग 22 लाख रुपये के सामान व तीन लाख रुपये नकद जलकर पूरी तरह से राख हो गया. इस बाबत मानिकपुर पंचायत के मुखिया अशोक चौधरी ने बताया कि गांव में काफी बड़ा दुकान था. मानो एक मिनी मिल की तरह था जहां जो भी सामान के लिए ग्राहक जाता था, सारा सामान मिल जाता था. उसी दुकान में बीती रात अचानक आग लग गयी जिसमें लगभग 25 लाख रुपये के सामान पूरी तरह से जलकर राख हो गया. उन्होंने उक्त घटना को लेकर राज्य सरकार व जिला प्रशासन से मुआवजे की मांग भी की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

