जहानाबाद.
भेलावर थाना क्षेत्र के रसुल्ला में मंगलवार को पंचायत भवन को आवासीय परिसर बनाने के विरोध को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट की घटना हुई. इस झड़प में जितेंद्र कुमार समेत दो लोग जख्मी हो गये, जिनका इलाज सदर अस्पताल में कराया गया. सूचक जितेंद्र कुमार के पिता विजय यादव ने स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी. उन्होंने बताया कि पंचायत भवन में कई लोग अवैध रूप से रह रहे हैं, घर जैसी सुविधा का इस्तेमाल कर जमावड़ा लगाते हैं. जब उन्होंने इसका विरोध किया और प्रशासन से शिकायत करने की बात कही, तो मृत्युंजय कुमार, रईस कुमार, मुन्ना कुमार समेत दर्जनों लोगों ने उन पर हमला कर दिया. मारपीट में उनकी गाड़ी और पानी प्लांट को भी क्षतिग्रस्त कर दिया गया, साथ ही 30 हजार रुपये भी छीन लिए. पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है और आरोपियों की पहचान कर कार्रवाई करने में जुटी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

