अरवल
. फार्मर रजिस्ट्री अभियान के तहत चल रहे विशेष शिविरों की प्रगति की समीक्षा बैठक आयोजित किया गया. जिला पदाधिकारी, अमृषा बैंस की अध्यक्षता में फार्मर रजिस्ट्री अभियान के अंतर्गत जिले के सभी प्रखंडों में संचालित विशेष शिविरों की प्रगति की समीक्षा के लिए वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक आयोजित की गई. बैठक में जिले के सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, प्रखंड कृषि पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी उपस्थित रहे. बैठक के दौरान जिला पदाधिकारी द्वारा कृषि विभाग द्वारा संचालित एग्रीस्टैक परियोजना के अंतर्गत फार्मर रजिस्ट्री कार्य की प्रखंडवार प्रगति की समीक्षा की गई तथा सभी संबंधित पदाधिकारियों को आपसी समन्वय के साथ कार्य को गति देने का निर्देश दिया गया. उन्होंने कहा कि फार्मर रजिस्ट्री किसानों के लिए एक महत्वपूर्ण डिजिटल पहल है.
जिससे भविष्य में किसानों को सरकारी योजनाओं का लाभ सुगमता से प्राप्त होगा. कृषि विभाग द्वारा संचालित एग्रीस्टैक परियोजना अंतर्गत फार्मर रजिस्ट्री के माध्यम से प्रत्येक किसान के लिए एक विशिष्ट फार्मर आईडी तैयार की जा रही है. यह फार्मर आईडी किसानों के भूमि अभिलेखों से जुडी होगी, जिसके माध्यम से किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, बीज अनुदान, उर्वरक अनुदान, कृषि यंत्र अनुदान, फसल बीमा योजना, पैक्सों के माध्यम से फसल खरीद एवं कृषि ऋण सहित कृषि विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं का लाभ निर्बाध रूप से प्राप्त होगा. फार्मर आईडी बन जाने के बाद किसानों को बार-बार विभिन्न योजनाओं के लाभ के लिए दस्तावेज जमा करने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी. सरकार के निर्देश पर कृषि विभाग एवं राजस्व विभाग के संयुक्त समन्वय से अरवल जिले में पंचायतवार विशेष कैम्पों का आयोजन दो चरणों में किया जा रहा है. प्रथम चरण 6 से 9 तक, द्वितीय चरण 18 से 21 जनवरी तक किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

