8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पेयजल संकट से जूझ रहे कुर्था प्रखंड के कई गांव

प्रखंड क्षेत्र में इन दिनों लगातार घटते जा रहे जलस्तर में मानो प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांव में पेयजल संकट की समस्या उत्पन्न हो रही है.

कुर्था.

प्रखंड क्षेत्र में इन दिनों लगातार घटते जा रहे जलस्तर में मानो प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांव में पेयजल संकट की समस्या उत्पन्न हो रही है. हालांकि प्रखंड क्षेत्र के दर्जनों ऐसे गांव हैं जहां मामूली खराबी के कारण चापाकल बंद पड़े हैं, जिस पर अब तक विभागीय पदाधिकारी का ध्यान आकृष्ट हुआ है. मजबूरन लोगों को पेयजल संकट से जूझना पड़ रहा है. प्राप्त जानकारी के अनुसार कुर्था प्रखंड के कुर्था बीच बाजार कुर्था गया मुख्य सड़क के किनारे, कुर्था बार्ड संख्या 5 यादव टोला, वार्ड सांख्य 4 यादव टोला, वार्ड सात मध्य बिहार ग्रामीण बैंक कुर्था के पीछे, सचई देवी स्थान, सचई रामरतन उच्च विद्यालय, सचई रजक टोला, गोकुलपुर विद्यालय, गोकुलपुर गांव, फुलसाथर विद्यालय, फूलसाथर देवी स्थान, लारी गढ़, लारी हाई स्कूल, जमालपुर चौधरी टोला, लारी कन्या मध्य विद्यालय, बारहमाइल मोड, समेत विभिन्न गांव के दर्जनों से छापा कर है जो मामूली खराबी के वजह से बंद पड़ा है, लेकिन अब तक इस मामले में पीएचडी विभाग की अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट नहीं हो रहा है, मजबूरन लोगों को जल संकट का सामना कर रहा है. और तो और प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायत समेत कुर्था नगर पंचायत के कई वार्ड में नल जल योजना के तहत भी लोगों को पानी मुहैया नहीं हो पा रही है, तो कहीं पाइपलाइन कटे फटे होने की वजह से लोगों को जलापूर्ति नहीं हो पा रही है, बावजूद इस मामले में विभागीय अधिकारी उदासीन है. चापाकल मरम्मत दल का भी कहीं कोई अता-पता नहीं है. समय रहते इन बंद पड़े चपकालों को चालू नहीं कराया गया तो आने वाले दिनों में पेयजल संकट विकराल रूप ले सकता है.

पेयजल समस्या का निराकरण के लिए लगेंगे 80 चापाकल : अरवल.

डीएम वर्षा सिंह की अध्यक्षता में पेयजल से संबंधित समस्याओं एवं उनके निराकरण को लेकर समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गयी. जिले में पेयजल की आपूर्ति के निराकरण के लिए बताया गया कि प्रधानमंत्री खनिज क्षेत्र कल्याण योजना के अंतर्गत जिला खनिज फाउंडेशन मद से 80 चापाकल लगाया जाना है. जिसमें से 25 चापाकल लगाया जा चुका है. तथा शेष सभी चापाकल युद्धस्तर पर लगाया जा रहा है. कुर्था विधान सभा क्षेत्र में 49 एवं अरवल विधान सभा क्षेत्र में 31 चापाकल अधिष्ठापित होना है. जिसमें से कुर्था विधान सभा क्षेत्र में 13 एवं अरवल विधान सभा क्षेत्र में 12 चापाकल अधिष्ठाापित किये गये है. जिला पदाधिकारी द्वारा संबंधित पदाधिकारी को निदेशित करते हुए बताया गया कि सोन एवं पुनपुन नदी के वैसे तटीय पंचायतों एवं गांवों जहां पेयजल की ज्यादा दिक्कत है उन क्षेत्रों में चापाकल का अधिष्ठापन अतिशीघ्र करायें ताकि लोगों को पेयजल की सुविधा जल्द से जल्द मिल सके. बैठक में विशेष कार्य पदाधिकारी, जिला योजना पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग, कार्यपालक अभियंता स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण संगठन के साथ अन्य उपथित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel