जहानाबाद नगर. विधानसभा आम निर्वाचन 2025 के सफल एवं सुचारू संचालन को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम अलंकृता पांडेय द्वारा जहानाबाद, घोसी एवं मखदुमपुर विधानसभा क्षेत्रों के नामांकन केंद्र एवं सिंगल विंडो का निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के दौरान डीएम ने तीनों विधानसभा क्षेत्रों के निर्वाची निबंधक पदाधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया कि नामांकन के लिए आने वाले अभ्यर्थियों एवं उनके प्रतिनिधियों के लिए समुचित बैठने की व्यवस्था की जाये. उन्होंने कहा कि नामांकन स्थल तक अभ्यर्थियों की आवाजाही के लिए विधानसभा वार बैरिकेडिंग कर रास्ता चिन्हित किया जाये, ताकि किसी प्रकार की अव्यवस्था उत्पन्न न हो. डीएम ने साफ-सफाई, पेयजल, बैठने की समुचित सुविधा एवं शांति व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. उन्होंने यह भी कहा कि नामांकन प्रक्रिया की पूरी पारदर्शिता बनाए रखने के लिए वीडियोग्राफी अनिवार्य रूप से करायी जाये. सिंगल विंडो सिस्टम पर प्राप्त होने वाले आवेदनों का समय पर निष्पादन करने का भी निर्देश दिया गया. साथ ही नामांकन के समय अभ्यर्थियों को दिये जाने वाले सभी आवश्यक प्रपत्रों को पहले से तैयार रखने को कहा गया. निरीक्षण के दौरान डीडीसी डॉ प्रीति, तीनों विधानसभा के निर्वाची निबंधक पदाधिकारी, अपर समाहर्ता अनिल कुमार सिन्हा, अनुमंडल पदाधिकारी राजीव रंजन सिन्हा, भूमि सुधार उप समाहर्ता अमू अमला एवं निदेशक, एनइपी सूदर्शन कुमार सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

