14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बैदराबाद बड़ी सब्जी मंडी होने के बाद भी नहीं बना स्थायी मंडी

नगर क्षेत्र के बैदराबाद में सब्जी की बड़ी मंडी है, जहां हर दिन सुबह में लगता है. जहां से राज्य के कई जिलों सहित उतर प्रदेश के मंडी तक के व्यापारी आकर सब्जी का उठाव करते है.

अरवल

. नगर क्षेत्र के बैदराबाद में सब्जी की बड़ी मंडी है, जहां हर दिन सुबह में लगता है. जहां से राज्य के कई जिलों सहित उतर प्रदेश के मंडी तक के व्यापारी आकर सब्जी का उठाव करते है. लेकिन सब्जी मंडी में जगह कम होने के कारण व्यापारियों को सड़क मुख्य सड़क तक सब्जी का बाजार लगाना पड़ता है. पिपरा बंगला के पास सब्जी का मंडी लगता है. नगर के भीड़भाड़ वाले बैदराबाद बाजार के बगल में सड़क पर लग रही मंडी और सड़क पर होती सब्जी की नीलामी से मार्ग पर जाम के हालात रहते हैं. दुकानदारों का कहना है कि मंडी से हो रही परेशानी की शिकायत कई बार जिला और नप से की गयी मगर समस्या का समाधान नहीं हो सका है. नगर के सर्वाधिक भीड़ भाड़ वाले बाजार में सुबह के समय सड़क पर ही जगह-जगह सब्जी के ढेर लगा कर की जाती नीलामी से मार्ग अवरुद्ध होने से स्कूल जाने वाली छात्राओं एवं कार्यालय जाने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है. कभी-कभी दुपहिया वाहनों के टकराने से झगड़े की नौबत भी आ जाती है. वहीं दिन में भी दुकानों के सामने सड़क पर ही लगने वाली सब्जी की दुकानों से दिनभर यहां जाम के हालात बने रहते हैं. इसके बाद भी भीड़ पार्किंग की जगह में खड़े होने वाले सब्जी के ठेल वाले समस्या को बढ़ाने का कार्य कर रहे हैं. उल्लेखनीय है कि कई बार इस समस्या को लेकर क्षेत्रीय लोगों द्वारा जिला और नगर परिषद से शिकायत भी की गयी मगर नगर परिषद और जिला प्रशासन के स्थायी सब्जी मंडी के निर्माण नहीं कराए जाने के कारण सड़क पर ही दिनभर सब्जी की दुकानें लगी रहती है. जिससे पैदल चलने वाले लोगों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. और लोगों की समस्या बढ़ती ही जा रही है. दुकानदारों ने बताया कि सब्जी की नीलामी कराने वाले स्थानीय किसान रहते हैं. और कोई मंडी नहीं होने से सड़क पर ही अपने सब्जी बेचने को मजबूर हैं.

कई बार जाम का कारण बनता है सब्जी बाजार : अरवल और बैदराबाद में अक्सर जाम लग जाता है. कई बार जाम का कारण सब्जी बाजार होता हैं. जिससे आम लोगों को तो परेशानी होती ही हैं कई बार जाम के चलते लोगों के दफ्तर पहुंचने में देरी भी हो जाती हैं. जब स्कूल कॉलेज चलता हैं तब छात्र छात्राओं को स्कूल, कॉलेज पहुंचने में देर भी हो जाती हैं. यदि बैदराबाद में लग रही मंडी एवं सब्जी की बाजार को हटाकर सब्जी मंडी का निर्माण करा दिया जाए तो यहां के व्यवसायियों आम लोगों के समस्या का स्थाई समाधान हो सकता है.

अरवल से बाहर दूसरे राज्यों की मंडी में जाती है सब्जी : बैदराबाद सब्जी मंडी में बाहर के व्यापारी आकर किसानों से सब्जी का उठाव करते है. और उसे बाहर के मंडी में ले जाकर बेचते है. अरवल सहार पुल बन जाने के कारण अब यहां पर उत्तर प्रदेश के व्यापारी आकर सब्जी का उठाव करते है. इसके अलावे मुजफ्फरपुर, मुंगेर और पटना के मंडी तक यहां से हर दिन सब्जी जाता है.क्या कहते हैं अधिकारी

अब तो वहां से बाजार हटाना ही पड़ेगा. दूसरे जगह जल्द ही शिफ्ट किया जायेगा, क्योंकि सड़क का निर्माण होने वाला है. स्थायी बाजार जल्द बनाया जायेगा. जगन्नाथ यादव, कार्यपालक पदाधिकारी, नगर परिषद, अरवल

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel