जहानाबाद नगर. पटना-गया रेलखंड के जहानाबाद रेलवे स्टेशन का निरीक्षण दानापुर रेल मंडल के डीआरएम विनोद कुमार द्वारा किया गया. निरीक्षण के क्रम में उन्होंने प्लेटफार्म के अलावा रेलवे परिसर को भी देखा. रेलवे परिसर में चल रहे स्टेशन भवन के निर्माण कार्य को देखते हुए उन्होंने इसे शीघ्र पूरा कराने का निर्देश दिया. डीआरएम ने प्लेटफार्म नंबर 3 की ओर व्याप्त गंदगी तथा सुरक्षा के दृष्टिकोण से चहारदीवारी निर्माण कराने की बात भी कही. बुधवार को रेलवे के जीएम ट्रैक निरीक्षण करते हुए गया जा रहे थे. इस दौरान डीआरएम भी उनके साथ थे. ज़ीएम को गया छोड़ने के बाद लौटने के क्रम में डीआरएम द्वारा जहानाबाद स्टेशन का निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के दौरान डीआरएम द्वारा यात्री सुविधाओं को और बेहतर बनाने की बात कही गई. उन्होंने कहा कि यात्रियों को बेहतर सुविधा मिले, यह सुनिश्चित कराया जाएगा. स्टेशन पर चल रही यात्री सुविधा विस्तार कार्य को शीघ्र पूरा कराया जाएगा, ताकि यात्रियों को इसका लाभ मिल सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

