13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jehanabad News : अरवल‑कुर्था विस क्षेत्रों में चुनाव की प्रक्रिया शुरू

बिहार विधानसभा चुनाव की घोषणा होते ही जिले में आदर्श आचार संहिता लागू कर दी गयी है.

अरवल. बिहार विधानसभा चुनाव की घोषणा होते ही जिले में आदर्श आचार संहिता लागू कर दी गयी है. जिला पदाधिकारी अभिलाषा शर्मा एवं पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार ने समाहरणालय में प्रेस वार्ता कर बताया कि अरवल जिले में दो विधानसभा सीटें हैं अरवल एवं कुर्था. यहां नामांकन की प्रक्रिया 13 अक्तूबर से शुरू होगी और 20 अक्तूबर तक चलेगी. इसके बाद 21 अक्तूबर को जांच होगी और 23 अक्तूबर तक प्रत्याशियों को नाम वापस लेने का अवसर मिलेगा. 11 अक्तूबर को मतदान तथा 14 अक्तूबर को मतगणना तय है. अभिलाषा शर्मा ने बताया कि प्रचार सामग्री जैसे बैनर एवं पोस्टर हटाने का अभियान आज ही से शुरू कर दिया गया है. अरवल विधानसभा में 325 मतदान केंद्र और कुर्था में 351 केंद्र बनाये गये हैं. अरवल में मतदाता संख्या 2,65,891 है, जिसमें 1,40,559 पुरुष, 1,25,330 महिला व 2 तृतीय लिंग मतदाता हैं. कुर्था में मतदाता संख्या 2,57,553 है, जिसमें 1,35,000 पुरुष, 1,21,682 महिला व 3 तृतीय लिंग मतदाता हैं. पूरे जिले में कुल मतदाता 5,23,830 हैं (2,76,571 पुरुष, 2,47,254 महिला, 5 तृतीय लिंग). निर्वाचन अधिकारी ने निर्देश दिए कि हर मतदाता को मतदान से पहले अपना **मतदाता फोटो पहचान पत्र दिखाना अनिवार्य होगा. यदि वह नहीं दिखा सके, तो वैकल्पिक फोटो‑आधारित पहचान पत्र जैसे पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, बैंक/डाकघर द्वारा जारी फोटोयुक्त पासबुक आदि स्वीकार किए जायेंगे. प्रेस नोट जारी होते ही धारा 163 लागू कर दी गयी है, जो प्रचार एवं सार्वजनिक व्यवहार को नियंत्रण में रखेगी.

कोई भी व्यक्ति पांच या उससे अधिक की सभा नहीं करेगा, विज्ञापन सामग्री नहीं लगायेगा, धार्मिक स्थल का राजनीतिक प्रचार के लिए उपयोग नहीं करेगा, डर‑धमकी या प्रलोभन नहीं देगा तथा आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन नहीं करेगा. एसपी ने कहा कि हर मतदान केंद्र पर सुरक्षा व्यवस्था पक्की की गयी है. मोबाइल पेट्रोलिंग, सीसीटीवी निगरानी और त्वरित हस्तक्षेप की व्यवस्था की गयी है, ताकि मतदान शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं सुरक्षित रूप से हो सके. प्रेस वार्ता में अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel