21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जदयू ने फूंका राहुल गांधी का पुतला

इस अवसर पर पर जनता दल यू के प्रदेश सचिव जितेंद्र पटेल ने कहा कि राहुल गांधी सात जन्म में भी जननायक कर्पूरी ठाकुर नहीं बन सकते. जननायक कर्पूरी ठाकुर सामाजिक न्याय के प्रतीक थे और उनकी तुलना करना हास्यास्पद है.

अरवल. जिला जनता दल यू अति पिछड़ा प्रकोष्ठ की ओर से अध्यक्ष संजय निषाद के नेतृत्व में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जन नायक कर्पूरी ठाकुर को अपमानित करने वाले देश के विपक्ष के नेता राहुल गांधी का अरवल भगत सिंह चौक पर पुतला दहन किया गया. इस अवसर पर पर जनता दल यू के प्रदेश सचिव जितेंद्र पटेल ने कहा कि राहुल गांधी सात जन्म में भी जननायक कर्पूरी ठाकुर नहीं बन सकते. जननायक कर्पूरी ठाकुर सामाजिक न्याय के प्रतीक थे और उनकी तुलना करना हास्यास्पद है. राहुल गांधी बिहार में जो यात्रा निकाले हैं वह पूरी तरह विफल साबित हो रहा है. बिहार की जनता ने राहुल गांधी और महागठबंधन के नेताओं को नकार चुकी है. आने वाले विधानसभा चुनाव में जननायक कर्पूरी ठाकुर को अपमानित करने वाले महागठबंधन के लोगों को सजा भुगतना पड़ेगा. यह सिर्फ जननायक का अपमान नहीं बल्कि बिहार के 13 करोड़ जनता का अपमान है. इस अपमान का बदला बिहार की जनता चुकाने के लिए तैयार है. जननायक कर्पूरी ठाकुर ने पिछड़ा अति पिछड़ों को आरक्षण देकर इतिहास रचने का काम किया था. इसे राहुल गांधी और तेजस्वी यादव दबाना चाहते हैं लेकिन बिहार की जनता बखूबी जानती है कि हमारे लिए सिर्फ नीतीश कुमार ऐसे नेता है जो काम कर सकते हैं. इस बार बिहार की जनता किसी के बहकावे में नहीं आने वाली है और पुनः 2025 के बिहार विधानसभा के चुनाव में पूर्ण बहुमत से नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए की सरकार बनेगी. इस अवसर पर गणेश चंद्रवंशी, चंदन चंद्रवंशी, अमित चंद्रवंशी, मंजू देवी, टूटू शर्मा, गुड्डू पटेल, रामजन्म सिंह, कामेश्वर प्रसाद सिंह, मिथलेश कुशवाहा, केडी सिंह, विजय कुशवाहा, दयानंद सिंह समेत सैकड़ो लोग शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel