कलेर. डीएसपी कृति कमल ने महेंदिया थाने का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने थानाध्यक्ष चंदन कुमार झा सहित उपस्थित पुलिस पदाधिकारियों के साथ समग्र व्यवस्था पर संतोष जताते हुए कार्यों में और अधिक गुणवत्ता लाने पर विशेष जोर दिया. उन्होंने रिकॉर्ड संधारण केस डायरी के समुचित लेखन लंबित मामलों के निष्पादन थाना दैनिकी, हाजत, मालखाना, सीसीटीएनएस प्रणाली, सीरिस्ता कार्यों तथा विभिन्न लंबित कांडों की अनुसंधान की समीक्षा की एवं संबंधित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया. साथ ही आम जनता की समस्याओं के त्वरित निपटारे को प्राथमिकता देने का निर्देश दिया. उन्होंने थाना भवन एवं परिसर की स्वच्छता बनाए रखना, अभिरक्षा कक्ष की स्थिति सुधारने तथा आगंतुकों के लिए आवश्यक सुविधाएं सुनिश्चित करने को कहा. एसीडीपीओ ने बताया कि थाने में स्वच्छता और अनुशासन बेहतर पुलिसिंग की पहचान होती है, इसे हर हाल में बनाए रखना होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

