19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

25 अगस्त तक काला बिल्ला लगाकर ड्यूटी करेंगे चिकित्सक

बिहार स्वास्थ्य सेवा संघ के निर्देश के आलोक में मंगलवार को जहानाबाद में चिकित्सकों की एक बैठक हुई जिसकी अध्यक्षता सिविल सर्जन देवेंद्र प्रसाद ने की. बैठक में बिहार स्वास्थ्य सेवा संघ यानी भासा के निर्णय के आलोक में कोलकाता में महिला चिकित्सक की रेप और हत्या के विरोध में जिले के सभी चिकित्सक लगातार आगामी 25 अगस्त तक काला बिल्ला लगाकर ड्यूटी करेंगे.

जहानाबाद. बिहार स्वास्थ्य सेवा संघ के निर्देश के आलोक में मंगलवार को जहानाबाद में चिकित्सकों की एक बैठक हुई जिसकी अध्यक्षता सिविल सर्जन देवेंद्र प्रसाद ने की. बैठक में बिहार स्वास्थ्य सेवा संघ यानी भासा के निर्णय के आलोक में कोलकाता में महिला चिकित्सक की रेप और हत्या के विरोध में जिले के सभी चिकित्सक लगातार आगामी 25 अगस्त तक काला बिल्ला लगाकर ड्यूटी करेंगे. लोगों ने दोषियों को पकड़कर अविलंब उन्हें कड़ी से कड़ी से सजा देने की मांग की और कहा कि अगर सरकार ऐसा करने में विफल रहती है तो वे लोग कार्य बहिष्कार सहित अन्य कड़े फैसले लेने को बाध्य होंगे. पटना में भासा की बैठक में इस सिलसिले में कई निर्णय लिए गए हैं जिसमें कोलकाता की घटना में दोषी को कड़ी से कड़ी सजा देने के अलावा मेडिकल प्रोटेक्शन एक्ट बनाने जिसमें डॉक्टर पर हमले के मामले में 7 साल से अधिक सजा के प्रावधान करने की मांग की गई है. इसके अलावा जिला से लेकर स्वास्थ्य केंद्र तक डॉक्टर से लेकर स्वास्थ्य कर्मियों तक के सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, अस्पतालों में निजी सुरक्षा कर्मी को हटाकर स्थाई सुरक्षा बल तैनात करने की मांग, इसके साथ ही डॉक्टरों की ड्यूटी के घंटे निर्धारित करने गृह जिला और ड्यूटी स्थल पर बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराने की मांग शामिल हैं. भासा की बैठक में जहानाबाद में मखदुमपुर के वाणावर की घटना का भी जिक्र किया गया है जिसमें पिछले 12 अगस्त को भगदड़ में आठ लोगों की मौत तथा 57 लोग घायल हो गए थे. इस मामले में जहानाबाद के सिविल सर्जन और दो डॉक्टरों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की भासा ने निंदा की है. भासा के अधिकारियों का कहना है कि इसमें यहां के चिकित्सकों की कोई गलती नहीं है. प्रशासनिक अधिकारी अपनी कमियां छुपाने के लिए इसका ठीकरा चिकित्सकों पर फोड़ा है. बैठक में जहानाबाद के सिविल सर्जन और चिकित्सकों के अलावा पटना से आए पदाधिकारी भी शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें