13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jehanabad : एनएच-119डी निर्माण कार्य में तेजी लाने को लेकर डीएम ने किया शिविर का निरीक्षण

डीएम अलंकृता पाण्डेय द्वारा आमस-दरभंगा राष्ट्रीय राजमार्ग 119डी के निर्माण कार्य को गति देने एवं भूमि उपलब्धता सुनिश्चित कराने के लिए काको अंचल में देवी स्थान महमदपुर ,पंचायत सुलेमानपुर में आयोजित शिविर का निरीक्षण किया गया.

जहानाबाद नगर

. डीएम अलंकृता पाण्डेय द्वारा आमस-दरभंगा राष्ट्रीय राजमार्ग 119डी के निर्माण कार्य को गति देने एवं भूमि उपलब्धता सुनिश्चित कराने के लिए काको अंचल में देवी स्थान महमदपुर ,पंचायत सुलेमानपुर में आयोजित शिविर का निरीक्षण किया गया. निरीक्षण का उद्देश्य एनएच-119डी परियोजना की कार्य प्रगति, स्थलगत बाधाएं, एवं भूमि अधिग्रहण से संबंधित बाधाओं का निष्पादन करते हुए निर्माण कार्य में आ रही अड़चनों को चिह्नित कर संबंधित विभागों के साथ त्वरित समाधान निकालना था. इस अवसर पर डीएम ने सीओ काको को निर्देश दिया कि वे लंबित एलपीसी को शीघ्र निर्गत करें ताकि कार्य में अनावश्यक विलंब न हो. निरीक्षण में सीओ को निर्देश दिया गया कि 13 दिसम्बर तक सभी संबंधित रैयतों का शतप्रतिशत दाखिलखारिज करें. साथ ही,जितने भूमि संबंधी वाद न्यायालय में लंबित हैं, उनका शीघ्र निष्पादन करें ताकि संबंधित लाभुकों को समय पर मुआवजा भुगतान सुनिश्चित किया जा सके. जिला भू-अर्जन पदाधिकारी चन्द्र किशोर सिंह को निर्देशित किया गया कि वे संबंधित कागजात एवं दस्तावेजों को शीघ्र संकलित करें. उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि कैंप मोड में स्थानीय स्तर पर विशेष शिविर आयोजित कर रैयतों से दस्तावेज प्राप्त करें, उनकी समस्याओं का समाधान करते हुए नियमानुसार भुगतान करें तथा परियोजना की प्रगति में सक्रिय सहयोग दें. बैठक में एडीएम राजस्व अनिल कुमार सिन्हा को निर्देश दिया गया कि वे उन स्थलों पर स्थलीय निरीक्षण करें जहां निर्माण कार्य अपेक्षित गति से नहीं हो रहा है. वहां की स्थानीय समस्याओं का विश्लेषण कर यथाशीघ्र समाधान करें तथा एनएचएआइ के अधिकारियों को हर संभव प्रशासनिक सहयोग प्रदान करते हुए निर्माण कार्य को सुचारु रूप से पूर्ण कराएं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel