15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

79वें स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारी को लेकर डीएम ने किया निरीक्षण

जिला प्रशासन द्वारा आगामी 79वें स्वतंत्रता दिवस समारोह के सफल आयोजन के लिए व्यापक तैयारियां की जा रही हैं.

जहानाबाद नगर. जिला प्रशासन द्वारा आगामी 79वें स्वतंत्रता दिवस समारोह के सफल आयोजन के लिए व्यापक तैयारियां की जा रही हैं. इसी क्रम में डीएम अलंकृता पांडेय ने स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर गांधी मैदान सहित अन्य स्थलों का निरीक्षण किया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सुबह 08:40 बजे कारगिल चौक पर माल्यार्पण, 08:50 बजे आम्बेडकर चौक स्थित बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर की मूर्ति पर माल्यार्पण तथा 08:55 बजे गांधी पार्क स्थित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की मूर्ति पर माल्यार्पण किया जायेगा. इसके बाद 09 बजे मुख्य समारोह स्थल गांधी मैदान में झंडोत्तोलन किया जायेगा. मुख्य समारोह बाद 09:40 बजे समाहरणालय, 10 बजे विकास भवन कार्यालय, 10:10 बजे अनुमंडल कार्यालय, 10:20 बजे जिला परिषद तथा 10:30 बजे पुलिस लाइन में झंडोत्तोलन कार्यक्रम आयोजित होंगे. इसके साथ ही वरीय पदाधिकारी द्वारा महादलित टोलों में भी झंडोत्तोलन कार्यक्रम में प्रतिभाग किया जायेगा. सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन अब्दुल बारी नगर भवन में सायं 04 बजे से किया जाएगा. सभी बीडीओ एवं सीओ को अपने-अपने क्षेत्रों में स्वतंत्रता दिवस समारोह को शांतिपूर्ण एवं गरिमामय ढंग से संपन्न कराने का निर्देश दिया गया. निरीक्षण के क्रम में एडीएम अनिल कुमार सिन्हा, एडीएम विभागीय जांच विनय कुमार सिंह, एसडीओ राजीव कुमार सिन्हा, जिला नजारत उप समाहर्ता, प्रभारी पदाधिकारी गोपनीय शाखा, जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी सहित अन्य वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel