11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jehanabad : अखिल भारतीय मौर्य शिक्षक सह शिक्षा मंच की जिला कमेटी गठित

इमामगंज स्थित एक निजी मैरिज हॉल में रविवार को अखिल भारतीय मौर्य शिक्षक सह शिक्षा मंच अरवल की बैठक संपन्न हुई.

करपी. इमामगंज स्थित एक निजी मैरिज हॉल में रविवार को अखिल भारतीय मौर्य शिक्षक सह शिक्षा मंच अरवल की बैठक संपन्न हुई. बैठक की अध्यक्षता सुशील कुमार उर्फ गब्बर सिंह ने की. इस दौरान सर्वसम्मति से नयी जिला कमेटी का गठन किया गया. नयी कमेटी में सुशील कुमार उर्फ गब्बर सिंह को अध्यक्ष, नीरज कुमार सिन्हा को सचिव, राजेश कुमार रंजन को महासचिव, गौतम कुमार व जितेंद्र कुमार को उपाध्यक्ष, राजेश कुमार सिंह को कोषाध्यक्ष, जबकि कविंद्र कुमार सिंह एवं दिनेश कुमार को संरक्षण तथा अधिवक्ता संजय कुमार को प्रवक्ता मनोनीत किया गया. बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष महादेव प्रसाद ने कहा कि संगठन फिलहाल बिहार के 25 जिलों में संचालित हो रहा है और अन्य जिलों में भी जल्द नयी कार्यकारिणी बनायी जायेगी. उन्होंने कहा कि संगठन को प्रखंड स्तर तक ले जाकर समाज के प्रतिष्ठित शिक्षकों और व्यक्तियों को जोड़ना इसका मुख्य उद्देश्य है. यह मंच शिक्षकों के अधिकारों की रक्षा, शिक्षा की गुणवत्ता सुधार और शिक्षा से जुड़े मुद्दों पर काम करता है.

मंच के मुख्य संरक्षक औरंगाबाद के सांसद अभय कुशवाहा हैं, जिन्होंने 2015 में इसकी स्थापना की थी. स्थापना के बाद से मंच द्वारा 5000 से अधिक शिक्षकों एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया जा चुका है. इसके अलावा मौर्य समाज के शिक्षाविदों को भी समय-समय पर सम्मानित किया जाता है. इस मौके पर जहानाबाद के मंच के संरक्षक सुरेश वर्मा, सेवानिवृत शिक्षक राम उग्रह सिंह, सत्येंद्र कुमार मेहरा, रविंद्र सिंह, अजीत कुमार, बबलू कुमार समेत अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने भी संबोधित किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel