घोसी
. थाना क्षेत्र अंतर्गत सोमवार की रात गश्ती के दौरान डायल 112 का वाहन सुजातपुर गांव जाने के क्रम में कैरवा गांव के पास एक पेड़ से टकरा गया, जिससे वाहन क्षतिग्रस्त हो गया और चालक समेत तीन पुलिसकर्मी घायल हो गये. हादसे में घायल पुलिसकर्मियों में चालक बृजकिशोर कुमार, पुलिसकर्मी ओमप्रकाश शर्मा एवं संतोष कुमार शामिल हैं. सभी घायलों का इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र घोसी में कराया गया. इस संबंध में थानाध्यक्ष शैलेश कुमार ने बताया कि गश्ती के दौरान वाहन का स्टेयरिंग अचानक फेल हो गया, जिसके कारण वाहन अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गया. उन्होंने बताया कि सभी पुलिसकर्मियों को मामूली चोटें आई हैं और क्षतिग्रस्त डायल 112 वाहन को मरम्मत के लिए जहानाबाद भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

