Jehanabad : पांच बोतल शराब के साथ डिलिवरी बॉय गिरफ्तार, गया जेल

नगर थाने की पुलिस ने गुरुवार की रात स्टेशन इलाके से पांच बोतल अंग्रेजी शराब के साथ एक डिलिवरी बॉय को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार डिलीवरी बॉय पटना जिले के भगवानगंज थाना अंतर्गत नगौली गांव का रहने वाला नवलेश कुमार बताया जाता है
जहानाबाद. नगर थाने की पुलिस ने गुरुवार की रात स्टेशन इलाके से पांच बोतल अंग्रेजी शराब के साथ एक डिलिवरी बॉय को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार डिलीवरी बॉय पटना जिले के भगवानगंज थाना अंतर्गत नगौली गांव का रहने वाला नवलेश कुमार बताया जाता है जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. थानाध्यक्ष मोहन सिंह ने बताया कि पुलिस स्टेशन इलाके में गश्त कर रही थी. इसी क्रम में ऊंटा के समीप पुलिस की गश्ती गाड़ी देखकर एक युवक भागने लगा जिसे पुलिस ने खदेड़ कर पकड़ा तो उसके पास एक झोला था जिसमें पांच बोतल अंग्रेजी शराब बरामद किया गया. बरामद अंग्रेजी शराब रॉयल चैलेंज 375 एमएल का बताया जाता है, जिसे पुलिस ने जब्त कर थाना लाया है. बरामद शराब के आधार पर पुलिस उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर डिलिवरी बॉय को जेल भेज दिया है. गिरफ्तार डिलीवरी बॉय ने शराब तस्करी करने वाले माफिया का भी नाम बताया है. मिली जानकारी के आधार पर पुलिस तस्कर की पहचान करने में जुटी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए










