रतनी . शकुराबाद थाना क्षेत्र के सलारपुर गांव के बधार में एक सड़ा गला स्थिति में रविवार की रात एक शव बरामद हुआ है, लेकिन आशंका व्यक्त की जा रही है कि ग्रामीण कौशलेंद्र कुमार यादव के पुत्र नीतीश कुमार का शव है ग्रामीण लोग उसके पहने हुए कपड़े से उसकी पहचान कर रहे हैं. फिलहाल असमंजस की स्थिति बनी हुई है घटना की सूचना पाकर थानाध्यक्ष मोहन प्रसाद सिंह दलबल के साथ पहुंच चुके हैं जहां शव की शिनाख्त की जा रही है शव पूरी तरह से सड़ चुकी है सिर्फ कंकाल बचा हुआ है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि देर शाम गांव के ग्रामीण पइन की तरफ गये हुए थे तब देखा कि झलास में एक शव सड़ कर उसका कंकाल पड़ा हुआ है इसके बाद उन्होंने इसकी सूचना ग्रामीणों को दी ग्रामीणों के द्वारा इसकी सूचना थाने को दी गयी. घटना की सूचना पाकर थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची जहां शव मिलने के बाद ग्रामीण आक्रोशित है. मालूम हो कि 31 अगस्त की संध्या कौशलेंद्र कुमार यादव का पुत्र नीतीश कुमार सलारपुर गांव से लापता था. पुलिस और परिजन लगातार खोजबीन कर रहा था कहीं कोई सुराग नहीं मिल रहा था. हालांकि इस घटना में एसडीपीओ मनीष चंद्र चौधरी भी घटनास्थल का निरीक्षण किये थे. उसके उपरांत संदेह के आधार पर कुछ लोगों को थाने में लाकर पूछताछ भी किया जा रहा था. वैज्ञानिक तरीके से अनुसंधान भी किया जा रहा था लेकिन कोई सुराग नहीं मिल पाया था. रविवार की शाम एक शव मिला. जिसमें ग्रामीण लोग और पुलिस प्रशासन घटनास्थल पर पहुंचे हालांकि शव सड़ा गला रहने के कारण पहचान में दिक्कत आ रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

