10.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कुर्था के युवा व्यवसायी की चाकंद में सड़क दुर्घटना में मौत, परिजनों में मचा कोहराम

स्थानीय प्रखंड क्षेत्र में गुरुवार को पौ फटते ही कुर्थावासियों को एक मनहूस समाचार मिला. इसके बाद कुर्थावासियों का दिल झकझोर कर रख दिया.

कुर्था. स्थानीय प्रखंड क्षेत्र में गुरुवार को पौ फटते ही कुर्थावासियों को एक मनहूस समाचार मिला. इसके बाद कुर्थावासियों का दिल झकझोर कर रख दिया. प्राप्त जानकारी के अनुसार कुर्था बाजार निवासी युवा व्यवसायी सह समाजसेवी संतोष अग्रवाल को बुधवार की देर रात गया जिले के चाकंद में सड़क दुर्घटना में दर्दनाक मौत हो गई. हालांकि मौत की खबर जैसे ही गुरुवार की अहले सुबह कुर्थावासियों को मिली, लोगों के होश उड़ गए. बता दें कि संतोष अग्रवाल कुर्था में प्रिंटिंग प्रेस खोले हुए थे. हालांकि विगत दिनों हुए कुर्था नगर पंचायत के चुनाव में उन्होंने नगर पंचायत के मुख्य पार्षद के प्रत्याशी के रूप में चुनाव मैदान में उतरा था, जिसके बाद कुर्था के लोगों ने बेहतर प्यार दिया लेकिन गनीमत रही थी कि वह चुनाव हार गए थे, जिसके बाद से वह और भी लोकप्रिय हो गए थे. साथ ही कुर्था थाना क्षेत्र के पंचतीर्थ धाम स्थित भगवान शिव की मंदिर निर्माण में भी इन्होंने तन-मन-धन से अहम भूमिका निभाई थी. हालांकि सामाजिक कार्यों में विशेष रुचि रखने की वजह से कुर्था के लोगों में काफी लोकप्रिय हो चुके थे लेकिन गुरुवार की अहले सुबह जैसे ही उनकी मौत की सूचना मिली, लोग सुनकर आश्चर्यचकित हो गए. जानकारी के अनुसार संतोष अग्रवाल चाकंद से देर रात बाइक पर सवार होकर कुर्था के लिए प्रस्थान कर रहे थे, तभी रास्ते में ही अज्ञात वाहन ने उन्हें जबरदस्त ठोकर मारा, जिससे घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया. हालांकि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर गया मगध मेडिकल कॉलेज में अंत्यपरीक्षण के लिए भेज दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel