घोसी.
हुलासगंज-मखदुमपुर मुख्य सड़क मार्ग पर सोमवार की रात एक बड़ी आपराधिक घटना सामने आयी है. सोनवां गांव स्थित उबेर मोड़ के पास चार अज्ञात हथियारबंद अपराधियों ने एक स्काॅर्पियो गाड़ी लूट ली. यह गाड़ी गया जिला अंतर्गत खिजरसराय थाना क्षेत्र के बाना गांव निवासी रंजीत कुमार की बतायी जा रही है. जानकारी के अनुसार, रंजीत कुमार स्कार्पियो नंबर: जेएच 12के 4170 से हुलासगंज-मखदुमपुर मुख्य मार्ग से पूर्व दिशा की ओर जा रहे थे. इसी दौरान सोनवां गांव के पास चार अज्ञात हथियारबंद अपराधियों ने उन्हें रोक लिया. सभी अपराधी स्काॅर्पियो में चढ़ गये और जब वे बीर्रा गांव के समीप पहुंचे, तो रंजीत कुमार को जबरन गाड़ी से उतारकर स्कार्पियो लेकर फरार हो गये. घोसी थाना अध्यक्ष सह पुलिस निरीक्षक परमानंद लाल कर्ण ने बताया कि पीड़ित रंजीत कुमार ने इस घटना को लेकर घोसी थाना में लिखित आवेदन दिया है, जिसके आधार पर चार अज्ञात हथियारबंद अपराधियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. थानाध्यक्ष ने कहा कि मामले की गहराई से जांच की जा रही है और लूटी गयी स्कार्पियो की बरामदगी के लिए प्रयास तेज कर दिये गये हैं. पुलिस आसपास के इलाकों की छानबीन कर रही है और संभावित रूटों की निगरानी की जा रही है. स्थानीय लोगों में इस घटना के बाद दहशत का माहौल है और वे रात्रि गश्ती बढ़ाने की मांग कर रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

